दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि: बम-बम भोले के जयकारों के बीच पुलवामा शहीदों को किया गया नमन - pulvama

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोले नाथ की अराधना के साथ-साथ पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को भी नमन किया गया

महाशिवरात्रि पर पुलवामा शहीदों को नमन किया गया

By

Published : Mar 4, 2019, 8:31 PM IST

नई दिल्ली: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोले की भक्ति में भक्त लीन नजर आए तो वहीं पुलवामा में शहीद हुए हमारे वीर जवानों को भी याद किया गया. कहने को तो पर्व शिवरात्रि का है लेकिन इस पर्व को मनाने के साथ ही लोग पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत को याद कर रहे हैं. लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की आत्मा शान्ति के लिए यज्ञ किया.

महाशिवरात्रि पर पुलवामा शहीदों को नमन किया गया
शिवरात्रि के महापर्व पर भक्तों ने जहां अपने और अपने परिजनों की सलामती के लिये मन्नत मांगी तो वहीं भक्त भोले के दरबार में पुलवामा में शहीद हुए जवानों की आत्मा शान्ति के लिए भी प्रार्थना करते दिखे. कई जगहों पर हवन और यज्ञ भी किया गया.

सुबह से ही मंदिरों में हर हर महादेव और जय भोले के जयकारे गूंज रहे हैं. भोले की भक्ति के साथ-साथ राष्ट्र प्रेम की भावना भी भक्तों में झलक रही थी. भोले की जय जयकार के साथ भक्त भारत माता की जय जयकार के नारे भी लगा रहे थे. जिनमें बड़ी संख्या में महिला बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे.

महाशिवरात्रि के इस पावन मौके पर जहां मंदिरों में भोले का जलाभिषेक किया गया वहीं, शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम में भी शिवपार्वती की अर्चना कर यज्ञों में शहीदों के नाम की आहुति दी गई.

हर तरफ एक ही मांग दिख रही थी कि भगवान भोले हमारे जवानों की रक्षा करे. शहीद जवानों की आत्मा को शान्ति दे और पड़ोसी मुल्क पाक को सदबुद्धि दे ताकि उसकी जमीन पे चल रहे आतंकवाद के कैम्प खत्म हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details