दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'स्पेशल 26' की तर्ज पर फर्श बाजार में ज्वेलर्स से लूट मामले में सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार - फर्श बाजार जेवलर्स लूट मामले में चार आरोपी अरेस्ट

नई दिल्ली के फर्श बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में स्पेशल 26 की तर्ज पर लूट मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह का सरगना संदीप भटनागर द्वारका का रहनेवाला है और वह फिल्म स्पेशल 26 से काफी प्रभावित था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 12:51 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर गले में सीबीआई का आईकार्ड पहने और हाथों में वॉकी टॉकी लेकर 6 लोग धड़धड़ाते हुए ज्वेलरी की दुकान में घुसते हैं. अंदर आते ही दस्तावेज और गहनों की जांच शुरू कर देते हैं. यह सब इतना अचानक और तेजी से होता है कि दुकानदार को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिलता है. पूछने पर सभी बताते हैं कि वे सीबीआई अधिकारी हैं और अवैध सोने के कारोबार की शिकायत मिलने पर जांच करने आए हैं. इसके बाद सौदेबाजी होती है और मामला 40 लाख रुपए और आधा किलो सोना पर खत्म होता है.

जब सब चले जाते हैं तो पता चलता है की ज्वेलर्स से ठगी हुई है. शिकायत मिलने पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान द्वारका निवासी संदीप भटनागर, उत्तम नगर निवासी पवन गुप्ता, योगेश कुमार और हिमांशु उर्फ दिनेश उर्फ बबलू के रूप में हुई है. पुलिस इनके दो और साथियों की तलाश कर रही है. संदीप भटनागर इस गिरोह का सरगना है और वह हिंदी फिल्म स्पेशल 26 से काफी प्रभावित है और उसी तरह से वारदात करता है.

15 मिनट में कर दिया लाखों का खेल
क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस कमिश्नर आर एस यादव ने बताया कि हरप्रीत सिंह नई दिल्ली के फर्श बाजार स्थित अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं. पुलिस को दी अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को उनकी दुकान पर छह लोग आए. उनमें एक महिला भी शामिल थी. सभी लोगों ने अपने गले में सीबीआई के आई कार्ड पहन रखे थे. सबके हाथ में वॉकी टॉकी और कुछ फाइलें थी. दुकान में आते ही उन लोगों ने दस्तावेज और गहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया. उन्होंने खुद को सीबीआई ऑफिसर बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ कई शिकायतें हैं कि वह सोने का अवैध कारोबार करते हैं.

हरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपियों ने इतना आनन-फानन में तलाशी लेनी शुरू किया कि उनकी बात समझ नहीं सके और कार्रवाई से डर गए. इसके बाद आरोपियों ने कहा कि अगर वह कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो एक करोड़ रुपए देना पड़ेगा. अंत में 40 लाख रुपए और आधा किलो सोना पर सौदा तय हुआ. रुपए और सोना लेकर सभी आरोपी उनकी दुकान से चले गए. जाते-जाते आरोपियों ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी लेते गए. डील 15 मिनट में तय हुई. लेकिन आरोपियों की यही जल्दबाजी शक का कारण बनी. हरप्रीत को यहीं से आरोपियों पर शक हुआ कि वह सीबीआई ऑफिसर नहीं बल्कि ठग हैं. इस पर हरप्रीत सिंह ने फर्श बाजार थाना में एफआईआर दर्ज करवाई.

ये भी पढ़ेंः सनलाइट कॉलोनी मर्डर केसः हाथ टकराने के विवाद में युवक की हत्या करने वाला कैब ड्राइवर गिरफ्तार

आसपास के सीसीटीवी कैमरों से लगा सुराग
मामले की गंभीरता को देखते हुए सयुंक्त आयुक्त एसडी. मिश्रा और उपायुक्त सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम ने दुकान के आसपास पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. जांच में पता चला कि आरोपियों ने दुकान से कुछ दूर पहले ही अपनी कार खड़ी की थी. सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से सभी छह आरोपियों को पहचान की गई. गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस में संदीप भटनागर को द्वारका से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने दबोच लिया. जांच में पता चला है कि इन सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में ठगी के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर या पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि अब तक इन्होंने इस तरह की कितनी बार रात की और कब से ठगी कर रहे हैं. आरोपियों से 11 लाख रुपए, 104 ग्राम सोने जैसी दिखने वाली पीली धातु का टुकड़ा, दो डीवीआर, पांच मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Delhi police Appointment: उपराज्यपाल ने शारीरिक मापदंड में ढील देकर दिल्ली पुलिस में दो नियुक्तियों को दी मंजूरी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details