दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'एक्स' पर मिली जीटीबी अस्पताल की शिकायत, CM ने संज्ञान लेकर स्वास्थ्य मंत्री को दिया निरीक्षण का निर्देश - delhi latest news

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'एक्स' पर जीटीबी अस्पताल की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल का निरीक्षण करने का आदेश दिया है. लोग उनके इस कदम की सराहना कर रहे हैं. CM Kejriwal directed Health Minister to inspect, Chief Minister Arvind Kejriwal

CM Kejriwal directed Health Minister to inspect
CM Kejriwal directed Health Minister to inspect

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 15, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 2:16 PM IST

नई दिल्ली:सोशल मीडिया का अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो जनसमस्याएं भी हल करने में मदद मिल सकती है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब व्यक्ति ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल मैं गंदगी की शिकायत 'एक्स' पर की. इसपर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण करने और समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.

दरअसल मंगलवार को एक व्यक्ति ने जीटीबी अस्पताल की तस्वीर पोस्ट कर लिखा कि, 'दिल्ली का बीमार अस्पताल, ओवरफ्लो पड़े है टॉयलेट, गंदगी की है भरमार ऐसे है दिल्ली के अस्पताल, तस्वीर है यमुनापार के सबसे बड़े जीटीबी अस्पताल की, जहां मरीज, तीमारदार,स्टाफ को मुंह पर कपड़ा बांधकर टॉयलेट के आगे से गुजरना पड़ता है. अस्पताल में सफाई व्यवस्था जीरो है.' ट्वीट में उसने सीएम केजरीवाल को भी टैग किया.

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल ने विजिलेंस मिनिस्टर की रिपोर्ट एलजी को भेजी, मुख्य सचिव को पद से हटाने की सिफारिश

इसपर बुधवार को सीएम केजरीवाल ने जवाब देते हुए लिखा कि 'मैंने स्वास्थ्य मंत्री को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज अस्पताल का दौरा करने और सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज जीटीबी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे. उनके इस कदम की लोग अब सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा की सीएम केजरीवाल को ऐसे ही शिकायतों का जायजा लेते रहना चाहिए. गौरतलब है कि दिल्ली के अस्पतालों में पहले भी सफाई की समस्या और समय पर अपॉइंटमेंट और इलाज न मिलने की शिकायतें आती रही हैं.

यह भी पढ़ें-2020 से लापता बच्चे का नहीं मिला सुराग, अब दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया एसआईटी गठित कर जांच का निर्देश

Last Updated : Nov 15, 2023, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details