नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जब ईडी संजय सिंह को लेकर जा रही थी तब उन्होंने ने गाड़ी से बाहर हाथ निकाल कर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकार्ताओं में जोश भरते हुए कहा किमरना मंजूर है, झुकना मंजूर नहीं है.
गिरफ्तारी से पहले का वीडियो:संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो शेयर किया और कहा कि "मैं लगातार मोदी के भ्रष्टाचार और अडानी के महाघोटाले के खिलाफ बोलता रहा हूं. इसकी वजह से मुझे फंसाया जा रहा है. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. केंद्र की सरकार कितनी भी मुझे यातनाएं दे. कितना भी मुझे परेशान कर लें, लेकिन मरना मंजूर है लेकिन झुकना मंजूर नहीं है".
''नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ और अडानी के महा घोटाले के खिलाफ लगातार आवाज उठाता रहा हूं. इसलिए आज अचानक से ईडी मेरे घर पर पहुंची. सुबह से पूरे दिनभर छापेमारी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा और नहीं कुछ मिला, बावजूद इसके जबरन मेरी गिरफ्तारी की जा रही है. लेकिन हम लोग आम आदमी पार्टी के सच्चे सिपाही है. मोदी जी से कहना चाहता हूं कि आप बुरी तरह से 2024 का चुनाव हारने वाले हैं. यह आपकी हताशा को दर्शाता है''.
संजय सिंह,राज्यसभा सांसद, आम आदमी पार्टी
बता दें कि ईडी शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. ईडी ने पिछले दिनों इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें संजय सिंह का भी नाम था. बुधवार देर शाम संजय सिंह की गिरफ्तारी का नाम सुनते ही नॉर्थ एवेन्यू स्थित उनके आवास पर समर्थकों का जुटना शुरू हो गया. जब ईडी संजय सिंह को लेकर जा रही थी तब पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कार्यकर्ता उनकी कार के आगे ही लेट गए, 400 से 500 मीटर तक कार्यकर्ताओं ने गाड़ी का पीछा किया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को पुलिस जब गिरफ्तार करके ले जा रही है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस को रोकने की कोशिश की.
वहीं, संजय सिंह के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है.
संजय सिंह को पुलिस जब गिरफ्तार करके ले जा रही है तब कार्यकर्ता गाड़ी के आगे लेट गए
सोमनाथ भारती ने मोदी सरकार को घेरा: संजय सिंह जब गिरफ्तार हुए तो AAP के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती भी उनके आवास पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने भी केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि जब से संजय सिंह ने किसानों के हित के बाद की, मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाया तभी से बीजेपी बौखला गई थी. आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी सरकार डरी हुई है. यही वजह है कि जो इनके खिलाफ बोलता है उसे गलत मामलों में फंसाया जा रहा है.
सोमनाथ भारती ने कहा कि आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है. मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में केंद्र के खिलाफ आगे प्रदर्शन जारी रहेगा. सड़क से संसद तक कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. गरीबों की आवाज लगातार उठाएंगे.
ये भी पढ़ें:
- Sanjay Singh arrested: दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह गिरफ्तार, मां का आशीर्वाद लेकर ED के साथ निकले AAP सांसद
- Delhi liquor policy case: संजय सिंह की गिरफ्तारी में दिनेश अरोड़ा का कुबूलनामा अहम कड़ी, जानें पूरा डिटेल