नई दिल्ली:कोरोना महामारी ने साल 2020 में जब देश में दस्तक दिया था, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया. इस दौरान देशभर के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया. बच्चे ऑनलाइन मोड में पढ़ाई करने लगे और राजधानी दिल्ली में भी यही फॉर्मूला अपनाया गया. हालांकि इस दौरान लंबे समय तक स्कूल बंद होने के चलते निजी स्कूलों को आर्थिक नुकसान हुआ, जिसके चलते कई प्राइवेट स्कूलों ने फीस बढ़ाने की बात कही. जब स्कूल खुले तो शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों से फीस बढ़ाने को लेकर जवाब मांगा और कारण पूछे, इसके लिए एक फॉर्मेट भी दिया गया.
शिक्षा विभाग ने कहा कि इस फॉर्मेट को जमा करना होगा, जिसके बाद इस पर विचार किया जाएगा. अगर फीस बढ़ाने के सभी कारण सही पाए जाते हैं तो स्कूल फीस बढ़ा सकते हैं, लेकिन अगर बिना शिक्षा विभाग को जानकारी दिए किसी स्कूल ने फीस बढ़ाई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बावजूद इसके कुछ निजी स्कूलों के द्वारा मनमानी तरीके से फीस बढ़ाई जा रही है. ऐसे में दिल्ली के एक निजी स्कूल बनयान ट्री पर शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने कड़ा एक्शन लेते हुए स्कूल की मान्यता छीन ली है. अब इस स्कूल में सत्र 2023-24 में दाखिले नहीं होंगे.
ये भी पढ़े:Jamia Violence Case: शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा को कोर्ट से बड़ी राहत, किया गया बरी