नई दिल्ली:क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में इस बार बड़े-बड़े रिकॉर्ड बन रहे हैं. वहीं, कई बड़े उलटफेर भी हो रहे हैं. साथ ही कई कंट्रोवर्सी भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी को बिना खेले ही आउट करार दिया गया. श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज विश्व के पहले बल्लेबाज बने, जिन्हें टाइम आउट दिया गया है. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मैच में यह देखने को मिला. वहीं, दिल्ली पुलिस ने अब इसको लेकर एक ट्वीट किया है.
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल पर श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज़ की एक तस्वीर शेयर करते हुए जनता को एक खास संदेश दिया. साथ ही कैप्शन में टाइम आउट का मतलब समझाया है. इस पोस्ट के जरिए बताया गया कि हेलमेट लोगों के लिए क्यों जरूरी है. बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का नतीजा क्या होता है? वह आप देख सकते हैं.