नई दिल्ली : एकल शिक्षा अभियान के तहत 1 लाख एकल विद्यालय चलाने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है. कुछ दिन पहले तक ये संख्या 94 हजार थी. इसी कड़ी में पंजाबी बाग में एकल भागवत ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी पहुंचे.
पंजाबी बाग में एकल भागवत ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम आयोजित शनिवार को सातवें दिन इस आयोजन में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने एकल अभियान के कार्यों की जमकर प्रशंसा की और इस मुहिम को देश के विकास में मील का पत्थर बताया.
'स्कूल को बच्चों तक पहुंचाया'
स्वामी विवेकानंद ने कहा था यदि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं तो इस स्कूल को उन बच्चों तक पहुंचना चाहिए. दिल्ली के पंजाबी बाग में आयोजित एकल भागवत में सैकड़ों लोग पहुंचे, जो इस मिशन को पूरा करने में सहयोग कर रहे हैं. भारत लोक शिक्षा परिषद से जुड़े ये वे लोग हैं, जो देशभर में 100 -100 एकल स्कूल चलाने का खर्च दान कर रहे हैं.
लोगों को किया सम्मानित
भारत लोक शिक्षा परिषद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा को मुहिम बना लिया है और कुछ ही समय में ये लक्ष्य भी पूरा हो गया है. भारत लोक शिक्षा परिषद के प्रधान नंदकिशोर अग्रवाल ने इसकी सराहना की और इन लोगों को सम्मानित भी किया.