दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया को मिला एक्सटेंशन, 2021 में शिक्षा विभाग में बने थे सहायक निदेशक - assistant director in education department

दिल्ली एलजी विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया को एक्सटेंशन दिया है. इसके अलावा पदक विजेता शरद कुमार को भी सेवा विस्तार दिया गया है. एलजी ने शिक्षा विभाग की नौकरियों को नियमित करने का भी आदेश दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2023, 4:15 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए. एलजी ने शिक्षा विभाग को नौकरियों को नियमित करने का आदेश दिया. साथ ही कर्मचारियों को तदर्थ आधार पर न रखने का भी निर्देश दिया गया. दिल्ली एलजी ने टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स 2020 में पदक विजेता शरद कुमार और टोक्यो ओलंपिक में पहलवान पदक विजेता रवि कुमार दहिया के एक्सटेंशन को भी मंजूरी दे दी है.

2021 में बने थे निदेशक: सहायक निदेशक शिक्षा (पीई एंड एनआई) और सहायक निदेशक शिक्षा (खेल) के पद पर तदर्थ नियुक्ति के विस्तार के प्रस्ताव को एलजी ने मंजूरी दी है. ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया की शिक्षा विभाग में नियुक्ति 2021 में तत्कालीन एलजी अनिल बैजल ने की थी. हरियाणा के रहने वाले रवि दहिया दूसरे ऐसे भारतीय पहलवान हैं, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीता है. दहिया की इस उपलब्धि पर तब दिल्ली सरकार ने उनके नाम पर आदर्श नगर स्थित राजकीय बाल विद्यालय का नाम बदलकर रवि दहिया बाल विद्यालय किया था.

दिल्ली सरकार ने कहा था कि स्कूल का नाम रवि दहिया के नाम पर इसलिए किया गया, क्योंकि दहिया ने इसी स्कूल से पढ़ाई की थी. शिक्षा विभाग में साल 2020 में पदक विजेता शरद कुमार और रवि दहिया को शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक के पद पर तदर्थ आधार पर नियुक्ति दी थी. इनके तदर्थ को विस्तार करने के लिए एलजी को शिक्षा विभाग ने फाइल भेजी थी, जिसे एलजी ने मंजूर कर लिया है.

ये भी पढ़ें:INDIA Alliance में केजरीवाल का प्रेशर पॉलिटिक्स, कांग्रेस के गढ़ वाले 3 राज्यों में AAP की 10 गारंटी

नियमित नियुक्ति के आदेश:एलजी ने शिक्षा विभाग को उनकी नियुक्तियों को नियमित करने के लिए यूपीएससी के साथ मामले को शीघ्रता से उठाने का भी निर्देश दिया. एलजी ने फिर से संविदा और तदर्थ नियुक्तियों की प्रचलित प्रथा के विपरीत सरकार में मौजूदा रिक्तियों पर नियमित नियुक्तियों की वकालत की है. एलजी के इस निर्देश से उन तदर्थ कर्मचारियों को राहत मिलेगी जो लंबे समय से नियमित होने की आस में बैठे हैं.

ये भी पढ़ें:DUSU Election 2023: सेलिब्रिटीज और अराजक तत्वों का काकटेल बन गया छात्रसंघ चुनाव, जानिए कौन कर रहा किसका समर्थन

ABOUT THE AUTHOR

...view details