नई दिल्ली:दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए. एलजी ने शिक्षा विभाग को नौकरियों को नियमित करने का आदेश दिया. साथ ही कर्मचारियों को तदर्थ आधार पर न रखने का भी निर्देश दिया गया. दिल्ली एलजी ने टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स 2020 में पदक विजेता शरद कुमार और टोक्यो ओलंपिक में पहलवान पदक विजेता रवि कुमार दहिया के एक्सटेंशन को भी मंजूरी दे दी है.
2021 में बने थे निदेशक: सहायक निदेशक शिक्षा (पीई एंड एनआई) और सहायक निदेशक शिक्षा (खेल) के पद पर तदर्थ नियुक्ति के विस्तार के प्रस्ताव को एलजी ने मंजूरी दी है. ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया की शिक्षा विभाग में नियुक्ति 2021 में तत्कालीन एलजी अनिल बैजल ने की थी. हरियाणा के रहने वाले रवि दहिया दूसरे ऐसे भारतीय पहलवान हैं, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीता है. दहिया की इस उपलब्धि पर तब दिल्ली सरकार ने उनके नाम पर आदर्श नगर स्थित राजकीय बाल विद्यालय का नाम बदलकर रवि दहिया बाल विद्यालय किया था.
दिल्ली सरकार ने कहा था कि स्कूल का नाम रवि दहिया के नाम पर इसलिए किया गया, क्योंकि दहिया ने इसी स्कूल से पढ़ाई की थी. शिक्षा विभाग में साल 2020 में पदक विजेता शरद कुमार और रवि दहिया को शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक के पद पर तदर्थ आधार पर नियुक्ति दी थी. इनके तदर्थ को विस्तार करने के लिए एलजी को शिक्षा विभाग ने फाइल भेजी थी, जिसे एलजी ने मंजूर कर लिया है.