नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन होने से पहले बिहार से बूढ़े मां-बाप कैंसर पीड़ित अपने बेटे संजीव का इलाज कराने दिल्ली के AIIMS में आए थे. लेकिन कोरोना वायरस की महामारी के चलते अस्पताल में उनका इलाज नहीं हो पा रहा है.
बीमार बेटे के साथ यहां-वहां भटकते बूढ़े मां-बाप साथ ही लॉकडाउन के चलते अब वह घर भी वापस नहीं जा पा रहें हैं. अलाम ये है के इन बूढ़े मां-बाप को अपने बीमार बेटे के साथ दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. ईटीवी भारत ने उनसे बात कर पूरा मामला जाना. देखिए पूरी रिपोर्ट-
फुटपाथ और सड़क पर रहनें को मजबूर
केजरीवाल सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. सरकार जिनमें हर जरूरतमंद लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की बात करते रहे हैं. ईटीवी भारत के संवादाता ने AIIMS के पास जायजा लिया तो देखा बिहार से आए बूढ़े मां-बाप अपने बीमार बेटे संजीव के साथ यहां-वहां भटकने को मजबूर हो रहे हैं.
वे कभी फुटपाथ तो कभी सड़क पर अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं. इस संकट की घड़ी में इन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.