दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: कैंसर पीड़ित बेटे के साथ बूढ़े मां-बाप सड़क-फुटपाथ पर रहने को मजबूर - Delhi government

बिहार से बूढ़े मां-बाप कैंसर पीड़ित अपने बेटे संजीव का इलाज कराने लॉकडाउन से पहले दिल्ली के एम्स आए थे. लेकिन उनके बेटे को इलाज मिलने के बजाय उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. आलम ये है कि वे कभी फुटपाथ तो कभी सड़क पर रहने को मजबूर हो रहें हैं.

Older parents forced to live on street-sidewalk with cancer victims son Delhi Lockdown
दिल्ली सरकार के वादे कोरोना वायरस संक्रमण दिल्ली लॉकडाउन दिल्ली एम्स बूढ़े मां-बाप कैंसर पीड़ित बेटा

By

Published : Apr 2, 2020, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन होने से पहले बिहार से बूढ़े मां-बाप कैंसर पीड़ित अपने बेटे संजीव का इलाज कराने दिल्ली के AIIMS में आए थे. लेकिन कोरोना वायरस की महामारी के चलते अस्पताल में उनका इलाज नहीं हो पा रहा है.

बीमार बेटे के साथ यहां-वहां भटकते बूढ़े मां-बाप

साथ ही लॉकडाउन के चलते अब वह घर भी वापस नहीं जा पा रहें हैं. अलाम ये है के इन बूढ़े मां-बाप को अपने बीमार बेटे के साथ दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. ईटीवी भारत ने उनसे बात कर पूरा मामला जाना. देखिए पूरी रिपोर्ट-


फुटपाथ और सड़क पर रहनें को मजबूर

केजरीवाल सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. सरकार जिनमें हर जरूरतमंद लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की बात करते रहे हैं. ईटीवी भारत के संवादाता ने AIIMS के पास जायजा लिया तो देखा बिहार से आए बूढ़े मां-बाप अपने बीमार बेटे संजीव के साथ यहां-वहां भटकने को मजबूर हो रहे हैं.

वे कभी फुटपाथ तो कभी सड़क पर अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं. इस संकट की घड़ी में इन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details