दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी के नहर में पुराना मोर्टार मिला, दिल्ली पुलिस ने NSG को मौके पर बुलाया

राजधानी दिल्ली के रोहिणी के एक नहर में पुराना मोर्टार मिला है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर NSG को बुलाया है. साथ ही गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.

्

By

Published : Aug 6, 2023, 10:56 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली केसमयपुर बादली नहर के अंदर रोहिणी सेक्टर 28 के पास पुराना मोर्टार मिला है. समयपुर बादली थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इस नहर को मुनक नहर के नाम से भी जाना जाता है. मोर्टार काफी पुराना प्रतित हो रहा है. इसमें जंग लगा हुआ है.

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टि यह अंदर से खाली दिखाई दे रहा है, पर इसे तोड़ने में पूरी सावधानी बरती जाएगी. फिलहाल इसकी जांच जारी है. नहर के अंदर कहां से आया? जांच का विषय है. इससे पहले भी इस नहर के अंदर व्हीकल मिलने और डेड बॉडी मिलने की घटनाएं भी होती रहती है.

NSG को लिखी चिट्ठीःपुलिस उपायुक्त (उत्तरी दिल्ली, आउटर) रवि कुमार सिंह ने बताया कि यह पुराना और खोखला गोला लग रहा है, लेकिन इसके निपटारे के लिए सभी सावधानियां बरती जा रही हैं. शाम 5 बजे के लगभग एक शख्स नहर में नहा रहा था तभी उसके पैर से टकराया. इसे डिफ्यूज करने के लिए NSG को चिट्ठी लिखी गई है. NSG इस रॉकेट को डिस्पोज करेगी.

21 अप्रैल को भी मिला था मोर्टारःइससे पहले 21 अप्रैल को कापसहेड़ा क्षेत्र में जमीन के अंदर नाले की सफाई करते समय मोर्टार मिला था. इससे इलाके में हड़कंप मच गया था. काफी एहतियात के साथ एनएसजी कमांडो की देखरेख में डिफ्यूज किया गया था. वहीं, 10 अप्रैल को पुलिस ने नॉर्थ आउटर दिल्ली इलाके में 8 देशी हैंड ग्रेनेड बरामद किया था. इससे पहले बीते साल 25 अप्रैल को भी दिल्ली के आरके पुरम इलाके में पुराना ग्रेनेड मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details