दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संतुलन बिगड़ा और मेट्रो ट्रैक पर जा गिरा शख्स, ट्रेन से कटे दोनों पैर - metro red light

मेट्रो की रेड लाइन पर गुरुवार सुबह हुए एक हादसे में स्टेशन पर इंतजार कर रहे 57 वर्षीय व्यक्ति ट्रैक पर गिर पड़े.

मेट्रो ट्रैक पर जा गिरा शख्स

By

Published : Feb 21, 2019, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: मेट्रो की रेड लाइन पर गुरुवार सुबह हुए एक हादसे में स्टेशन पर इंतजार कर रहे 57 वर्षीय व्यक्ति ट्रैक पर गिर पड़े. इस हादसे में चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मेट्रो को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह चपेट में आ चुके थे.

इस हादसे में जाचरिश नामक शख्स के दोनों पैर कट गए. वह जनपथ स्थित टेक्सटाइल मंत्रालय में सरकारी कर्मचारी हैं. हादसे के चलते लगभग 15 मिनट तक मेट्रो सेवा इस लाइन पर बाधित रही.

संतुलन खो बैठे
डीसीपी दिनेश गुप्ता ने बताया कि यह हादसा दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन पर सुबह लगभग 9 बजे हुआ. 57 वर्षीय जाचरिश अपनी पत्नी के साथ स्टेशन पर मेट्रो का इंतजार कर रहे थे. मेट्रो जब प्लेटफार्म पर आने लगी तो उसी दौरान वह संतुलन खो बैठे और ट्रैक पर गिर पड़े. लोगों द्वारा शोर मचाने पर चालक में तुरंत मेट्रो को रोका लेकिन तब तक वह इसकी चपेट में आकर घायल हो चुके थे. घटना की जानकारी तुरंत मेट्रो के स्टॉफ, सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस को दी गई.

अस्पताल में कराया गया भर्ती
डीसीपी दिनेश गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर मौजूद स्टॉफ ने घायल को बाहर निकाला और तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में उनके दोनों पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसके चलते दोनों पैर काटकर हटाने पड़े. अस्पताल में फिलहाल डॉक्टर उपचार कर रहे हैं. घायल शख्स की पत्नी अन्नी ने पुलिस को बताया कि संतुलन बिगड़ने के चलते वह ट्रैक पर गिर पड़े. पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

15 मिनट तक बाधित रही मेट्रो
शाहदरा स्टेशन पर हुए इस हादसे के चलते मेट्रो लगभग 15 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही. इस दौरान इसके पीछे की सभी मेट्रो को भी रोकना पड़ा. बुजुर्ग को ट्रैक से निकालकर मेट्रो को चलाने में लगभग 15 मिनट का समय लगा. इसके बाद मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चलने लगी. पुलिस आगे मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details