दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सफाई में पिछड़े राजधानी के रेलवे स्टेशन, टॉप 25 में कोई नहीं - हजरत निजामुद्दीन स्टेशन

स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी कर दी गई है. इस रिपोर्ट में दिल्ली का कोई स्टेशन टॉप 25 तक में नहीं है. आईआरएसडीसी द्वारा चलाया जा रहा आनंद विहार स्टेशन यहां 26वे नंबर पर जरूर आया है लेकिन ये भी संतोषजनक नहीं है.

रेलवे स्टेशन etv bharat

By

Published : Oct 2, 2019, 11:25 PM IST

नई दिल्ली:महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर देशभर के रेलवे स्टेशनों पर हुए स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी कर दी गई है. इस रिपोर्ट में दिल्ली का कोई स्टेशन टॉप 25 तक में नहीं है. आईआरएसडीसी द्वारा चलाया जा रहा आनंद विहार स्टेशन यहां 26वे नंबर पर जरूर आया है लेकिन ये भी संतोषजनक नहीं है.

उत्तर रेलवे की सुधरी हालत
वहीं टॉप क्लास माना जाने वाला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पिछली बार के 39वें स्थान से लुढ़क-कर 165वें पायदान तक पहुंच गया है. बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट में जोनल रेलवे की रैंकिंग के मामले में उत्तर रेलवे के हालात सुधरे हैं. पिछली बार 14वें स्थान पर रहने वाला उत्तर रेलवे अबकी बार 6ठें स्थान पर है. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे ने अबकी बार भी टॉप किया है.

दिल्ली के अन्य स्टेशनों की बात करें तो रिपोर्ट में हजरत निजामुद्दीन स्टेशन 241वें जबकि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन 390वें नंबर पर हैं. यहां NSG2 केटेगरी के तहत आने वाले गाजियाबाद स्टेशन की रैंकिंग इन स्टेशनों के मुकाबले बेहतर है. अलग-अलग मापदंडों के हिसाब से इसे 85वां स्थान दिया गया है.

पिछड़े दिल्ली के स्टेशन
ग्रीन कवर के मामले में भी दिल्ली के स्टेशन देश के अन्य स्टेशनों से पिछड़ रहे हैं. नई दिल्ली स्टेशन को ग्रीन कवर के मामले में 5 में से 2.3 अंक प्राप्त हुए हैं. दिल्ली स्टेशन के लिए ये 2, जबकि हजरत निजामुद्दीन के लिए महज 0.3 है. यहां उत्तर रेलवे और पठानकोट जैसे स्टेशन बेहतर हैं.

गौर करने वाली बात है कि इस बार यहां साफ-सफाई को लेकर यात्रियों से भी फीडबैक लिया गया था. रैंकिंग के लिए यहां अलग-अलग श्रेणियों में 100 से भी ज्यादा सवाल थे जिनके आधार पर स्टेशनों का आंकलन होना था. राजधानी के बड़े बड़े स्टेशनों से इस सर्वे में बेहतर करने की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि, नतीजे आने के बाद उम्मीदों पर पानी फिर गया है. सर्वे पर रेलवे अधिकारियों का कोई पक्ष नहीं मिल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details