नई दिल्ली:दिल्लीवासी लगातार बाढ़ की वजह से परेशान है. वहीं, दूसरी तरफ यमुना का जलस्तर भी घटने लगा है. इसी बीच दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली सरकार ने जो 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद किए थे, उनमें से एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को चालू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि यमुना में जलस्तर कम होने की वजह से दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिली है. हमने ओखला स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को शुरू कर दिया है.
इससे पहले यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से गुरुवार को दिल्ली के चंद्रावल ओखला और फरीदाबाद के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई थी. 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में 25 फीसदी की कमी देखी गई. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर कम हो रहा है. इस वजह से ओखला के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को चालू किया गया है.