दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi flood: ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चालू, CM केजरीवाल बोले- बारिश नहीं हुई तो एक-दो दिन में मिलेगी राहत - flood update

दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर है. ओखला के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को चालू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 14, 2023, 8:03 PM IST

नई दिल्ली:दिल्लीवासी लगातार बाढ़ की वजह से परेशान है. वहीं, दूसरी तरफ यमुना का जलस्तर भी घटने लगा है. इसी बीच दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली सरकार ने जो 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद किए थे, उनमें से एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को चालू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि यमुना में जलस्तर कम होने की वजह से दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिली है. हमने ओखला स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को शुरू कर दिया है.

इससे पहले यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से गुरुवार को दिल्ली के चंद्रावल ओखला और फरीदाबाद के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई थी. 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में 25 फीसदी की कमी देखी गई. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर कम हो रहा है. इस वजह से ओखला के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को चालू किया गया है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Flood: दिल्ली के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स में घुसा बाढ़ का पानी, आपूर्ति ठप होने से बढ़ेगा पेयजल संकट

जल्द मिलेगी राहतः मीडिया से बात करते हुए CM केजरीवाल ने कहा कि ITO बैराज पर 32 में ये 5 गेट बंद हैं. इन्हें हरियाणा सरकार संभालती है. इनके बंद होने से पानी की निकासी आगे की तरफ बाधित हो रही है. नेवी और आर्मी के साथ मिलकर हम इन्हें खोलने की कोशिश कर रहे हैं. शाम को मैं खुद मौके पर गया और टीम से बात की. इन गेट के खुलने से पानी का बहाव दिल्ली से आगे की तरफ तेजी से बढ़ पाएगा. अगर बारिश नहीं हुई तो एक से दो दिन में राहत मिल जाएगी.

इसे भी पढ़ें:Delhi Flood: दिल्ली के जहांगीरपुरी में बाढ़ के पानी में डूबकर तीन बच्चों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details