दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: यमुना के बढ़ते जलस्तर पर अधिकारी अलर्ट, नाव से कर रहे लोगों को सचेत - ETV BHARAT DELHI

आशंका है कि सोमवार सुबह तक दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच जाएगा, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि प्रशासन की मुस्तैदी और सतर्कता कितनी काम आती है.

जल स्तर के प्रति लोगों को सचेत कर रहे हैं अधिकारी etv bharat

By

Published : Aug 19, 2019, 12:02 AM IST

Updated : Aug 19, 2019, 6:41 PM IST

नई दिल्ली: यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को बढ़ते जलस्तर के प्रति सचेत भी किया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम एक ऐसे ही प्रशासनिक टीम के साथ यह देखने निकली की किस तरह वे लोगों को सावधान और सचेत कर रहे हैं.

जल स्तर के प्रति लोगों को सचेत कर रहे हैं अधिकारी

लोगों को किया जा रहा है सचेत

बता दें कि रविवार को हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से यमुना में 8 लाख 14 हजार 397 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इस सीजन में यह किसी एक दिन यमुना में छोड़ा गया अब तक का सबसे अधिक पानी है. इसका असर भी दिल्ली में दिखने लगा है और यमुना के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इसे देखते हुए सरकार और प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं और अभी से लोगों को इसे लेकर सचेत किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की टीम रही मौजूद

दिल्ली स्थित वोट क्लब से बाढ़ संबंधी हालात मॉनिटर होते हैं और यहीं से किसी भी हालत से निपटने के लिए टीमें रवाना की जाती हैं. इसी बोट क्लब से मोटर बोट के सहारे यमुना के किनारे बसे लोगों को बढ़ते जल स्तर के प्रति सचेत किया जा रहा है.

वोट क्लब के प्रभारी हरीश कुमार ऐसे ही एक मोटर बोट पर अपनी टीम के साथ सवार होकर लोगों को सचेत करने निकले, जिनके साथ ईटीवी भारत की टीम भी थी.

ये लोगों को बता रहे थे कि यमुना के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और इसलिए लोग किनारे से दूर किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. मोटर बोट पर सवार टीम रेस्क्यू बोट क्लब से होते हुए कश्मीरी गेट यमुना पुल पार कर लोहा पुल और गीता कॉलोनी पुल से होते हुए आईटीओ पुल तक पहुंची और इस दौरान बढ़ते पानी का जायजा लेते हुए लोगों को भी सचेत करती रही.

24 मोटर बोट लगाई गई

इस दौरे के दौरान ही ईटीवी भारत से बातचीत में हरीश कुमार ने बताया कि बढ़ते जल स्तर के बाद उत्पन्न होने वाले किसी भी हालात से निबटने के लिए रेस्क्यू बोट क्लब की तरफ से पल्ला से जैतपुर तक 24 मोटर बोट लगाए गए हैं, वहीं 13 मोटर बोट को स्टैंडबाई पर रखा गया है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके.

बता दें कि आशंका है कि सोमवार सुबह तक दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच जाएगा, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि प्रशासन की मुस्तैदी और सतर्कता कितनी काम आती है.

Last Updated : Aug 19, 2019, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details