दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक बोले- जो जनता का सम्मान नहीं करेगा वो अधिकारी कहीं और जाकर करे ड्यूटी - भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर

गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर का कहना है कि क्षेत्र के लोग जब भी समस्या लेकर आए तो सम्मान के साथ उनकी समस्या को सुना जाए. जो अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान करने में इंटरेस्टेड नहीं है, जिनका ध्यान लूट करने में है, उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ghaziabad news
भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर

By

Published : Dec 15, 2022, 8:42 AM IST

भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर नईपुरा स्थित बिजली घर पहुंचे. दरअसल, इलाके के लोगों ने विधायक से शिकायत की थी कि कुछ प्राइवेट लोग क्षेत्र में बिजली बिल बनाने के नाम पर अवैध वसूली करने का प्रयास कर रहे हैं. बिजली घर पहुंचकर विधायक ने जनता से वहां चल रहे कामकाज का फीडबैक लिया. इसके बाद विधायक ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों को फोन लगाया और अधिकारियों को जनता की सुनवाई करने के निर्देश देने की बात कही.

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा किसी भी विभाग में विधानसभा क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी उठानी पड़ती है तो हम स्वयं जाकर उस विभाग के अधिकारियों से बातचीत करते हैं. इंद्रपुरी क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि कुछ प्राइवेट लोगों द्वारा विद्युत आपूर्ति के तारों में कट लगाकर अवैध रूप से पैसे मांगे जा रहे हैं. जो लोग भी आम लोगों से अवैध तरीके से वसूली कर रहे हैं, उन पर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए मुख्य अभियंता समेत आला अधिकारियों से बातचीत कई की गई है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें :नोएडा पुलिस का युवक को बैट से पीटने का वीडियो वायरल

विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देशित किया है कि जनता जब भी समस्या लेकर आए तो सम्मान के साथ समस्या को सुना जाए. जो अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान करने में इंटरेस्टेड नहीं है, जिनका ध्यान लूट करने में है. उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी. लोनी में समाजवादी पार्टी के दौर की परम्परा नहीं चलेगी. जो अधिकारी जनता का सम्मान नहीं करेगा वह कहीं भी जाकर ड्यूटी करें लेकिन लोनी में नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details