नई दिल्ली:भारत में सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्यों में से एक ओडिशा की स्थापना के प्रतीक 'ओडिशा राज्य दिवस' के भव्य समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों की उत्साहित उपस्थिति देखी गई .जिसमें कुछ प्रतिष्ठित हस्तियां भी शामिल रहीं. राज्य के स्थापना दिवस का उत्सव भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2023) के 42वें संस्करण के दौरान प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था.
समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का शानदार प्रदर्शन :कार्यक्रम में समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक मंडलियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी. इस दौरान ओडिशा सरकार के पंचायती राज और पेयजल, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, सूचना और जनसंपर्क मंत्री प्रदीप कुमार अमात द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर ओडिशा पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लेनिन मोहंती और उत्कल प्रसंग और ओडिशा समीक्षा की संपादक कस्तूरी महापात्र भी उपस्थित थीं.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रदर्शनी
उत्कल प्रसंग और ओडिशा समीक्षा के नवीनतम अंक का विमोचन :कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिष्ठित अतिथियों ने उत्कल प्रसंग और ओडिशा समीक्षा के नवीनतम अंक का विमोचन किया. भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ओडिशा पवेलियन में राज्य के विभिन्न अद्वितीय उत्पादों के प्रदर्शन के माध्यम से ओडिशा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया.