दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑड-ईवन का आज आखिरी दिन, स्कीम को आगे बढ़ाए जाने के आसार

आज दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम का आखिरी दिन है. ऑड-ईवन योजना को दिल्ली में आगे बढ़ाया जा सकता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इस पर चिंता जताई और ऑड-ईवन बढ़ाने के संकेत दिए.

बढ़ाई जा सकती है ऑड-ईवन की तारीख

By

Published : Nov 15, 2019, 10:00 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम का आज आखिरी दिन है. 4 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन लागू किया था. सीएम केजरीवाल ने कल इस बात के संकेत दिए थे कि स्कीम को आगे बढ़ाया जा सकता है.

दरअसल अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मुझे लोगों के सेहत की चिंता है. इसके साथ ही देश की राजधानी की जो इमेज बन रही है, उसकी भी चिंता है.

वहीं केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि मेरी विपक्ष से अपील है कि ऑड-ईवन का विरोध ना करें. प्रदूषण काफी बढ़ गया है. पूरी दिल्ली ऑड-ईवन की मांग कर रही है. विपक्ष को जनता का साथ देना चाहिए.

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि मैंने कई एक्सपर्ट्स और एंटरप्रेन्योर्स से पता किया है कि पराली से CNG, कोयला बनाने वाली इंडस्ट्री और इन पदार्थों के खरीदार पहले से ही मौजूद हैं. उन्हें अपनी सरकारों से मदद चाहिए. मेरी सभी सरकारों से अपील है कि वो ऐसी इंडस्ट्री को बढ़ावा दे कर पराली जलने की समस्या का निजात करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details