नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन के दूसरे दिन के प्रदर्शन से दिल्ली सरकार संतुष्ट दिखी. इसे लेकर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि ऑड-ईवन का दूसरा दिन भी बहुत सफल रहा. एयर क्वालिटी इंडेक्स में बीते दिन की तुलना में सुधार हुआ है. दोपहर 3 बजे तक के डाटा का हवाला देते हुए, उन्होंने कहा कि पीएम 2.5 58 रहा, जो काफी अच्छी क्वालिटी है, वहीं पी.एम-10 139 रहा, जो बीते दिन की तुलना में बेहतर स्थिति है.
'दोपहर तक 384 चालान काटे गए हैं'
सिसोदिया ने कहा कि मुझे लगता है कि कल के माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई होगी और हम उम्मीद करते हैं कि अब नया धुआं नहीं आएगा. दोपहर 2 बजे तक के चालान के आंकड़ों का हवाला देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा बीते दिन कुल 192 चालान काटे थे, आज चालान की संख्या बढ़ी है और दोपहर तक 384 चालान काटे गए हैं.