नई दिल्ली/नोएडा:दिल्लीएनसीआर में तमाम ऐसे पार्क है, जहां लोग ऊटपटांग हरकतें करते नजर आ जाते हैं. वहीं, नोएडा मे एक ऐसा पार्क है, जहां लोग शास्त्रों से संबंधित जानकारी लेने आते हैं. पार्क का नाम भी वेदवन पार्क है. लेकिन इस बार यह पार्क गलत वजह से चर्चा में है. यहां मंगलवार को एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.
मेन पार्क में आपत्तिजनक हरकतें:नोएडा सेक्टर-78 स्थित वेदवन पार्क का एक 25 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक और युवती सार्वजनिक स्थान पर बैठे आपत्तिजनक हरकतें कर रहे हैं. वीडियो में एक लड़की स्टैच्यू पर बैठी है. स्टैच्यू पर बैठी लड़की बोतल से पानी पी रही है. इसी दौरान उसका पुरुष साथी वहां पहुंचता है और उसकी उंगली में अंगूठी पहनाता है. इसके बाद युवती मुंह में भरे पानी को अपने साथी में मुंह में उड़ेल देती है और वीडियो में आया लड़का भी ऐसा ही काम करता है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हिंदूवादी संगठनों को वीडियो में टैग कर इस पर आपत्ति जताई है.