दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Jamia University: आज से शुरू हो रही है OBE, दिव्यांग छात्रों को मिलेगा अतिरिक्त समय

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) में इवन सेमेस्टर और ईयर एंड एग्जाम (Even semester and year end exam) 3 जून यानी आज से शुरू हो रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से परीक्षा ऑनलाइन ओपन बुक मेथड (online open book exam)  से आयोजित की जा रही है. परीक्षा से पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन (university administration) के द्वारा मॉक टेस्ट भी आयोजित किया गया.

Jamia University
Jamia University

By

Published : Jun 3, 2021, 12:41 AM IST

नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) में इवन सेमेस्टर और ईयर एंड एग्जाम (Even semester and year end exam) 3 जून यानी आज से शुरू हो रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से परीक्षा ऑनलाइन ओपन बुक मेथड (online open book exam) से आयोजित की जा रही है. परीक्षा से पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन (university administration) के द्वारा मॉक टेस्ट भी आयोजित किया गया. वहीं परीक्षा में छात्रों को 4 घंटे का समय दिया जाएगा जबकि दिव्यांग छात्रों को परीक्षा के लिए 6 घंटे का समय दिया गया है. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.


ये भी पढ़ें-सागर हत्याकांड: 9 दिन की न्यायिक हिरासत में पहलवान सुशील कुमार

परीक्षा से 30 मिनट पहले लॉगिन करने की सलाह
बता दें कि जामिया में 3 जून से शुरू हो रही ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (online open book exam) छात्र अपनी सुविधा अनुसार कहीं से भी दे सकते हैं. परीक्षा के लिए उन्हें विश्वविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं है. परीक्षा के लिए छात्रों के पास स्मार्टफोन, कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए. विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले छात्रों को लॉगिन करने की सलाह दी है. इसके अलावा छात्रों को उत्तर A4 साइज व्हाइट पेपर पर लिखने के लिए कहा गया है. परीक्षा लिखने के दौरान छात्रों को ब्लैक या ब्लू पेन का उपयोग ही करना होगा.

ये भी पढ़ें-Delhi Corona: 10 हजार से कम हुई सक्रिय मरीजों की संख्या, मौत के आंकड़े फिर 100 के पार

परीक्षा के लिए दिया गया चार घंटे का समय
वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन (university administration) ने कहा है कि परीक्षा के लिए छात्रों को कुल 4 घंटे का समय दिया जाएगा, जिसमें 3 घंटे परीक्षा और एक घंटे उत्तर पुस्तिका अपलोड के लिए दिया गया है. वहीं दिव्यांग छात्रों को परीक्षा पूरी करने के लिए 6 घंटे का समय दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि अगर वह चाहे तो स्क्राइब की मदद ले सकते हैं.



हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया
वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन (university administration) ने छात्रों को उत्तर पुस्तिका एक पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड करने के लिए सलाह दी है. साथ ही कहा कि सभी पेज पर पेज नंबर जरूर लिखें जिससे कि मूल्यांकन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना आए. वहीं परीक्षा के दौरान छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी ना आए. इसके अलावा विश्वविद्यालय की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर (helpline number) 7314855182 भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details