नई दिल्ली:निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नर्सरी, केजी और पहली क्लास में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दाखिले के लिए अभिभावक ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. कोविड-19 के मद्देनजर अधिकतर स्कूलों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अपनाई गई है. इच्छुक अभिभावक नर्सरी में दाखिले के लिए सात जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
दाखिले के लिए चयनित छात्रों की पहली सूची चार फरवरी को जारी की जाएगी. वहीं पांच फरवरी से 12 फरवरी के बीच दाखिले की सूची को लेकर अगर किसी अभिभावक को कोई शिकायत है तो वह जिला उप शिक्षा निदेशक को शिकायत कर सकता है. दाखिले के लिए दूसरी सूची 21 फरवरी को जारी की जाएगी. इस सूची में अगर किस अभिभावक को किसी प्रकार की कोई शिकायत है तो वह 22 फरवरी से 28 फरवरी के बीच शिकायत कर सकते हैं. वहीं नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च तक खत्म हो जाएगी.