नई दिल्ली :निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में EWS/डीजी कैटेगरी के तहत दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. वहीं शिक्षा निदेशालय द्वारा निकाले गए ड्रॉ में चयन होने के बाद भी छात्रों को एडमिशन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.
दाखिला नहीं मिलने की शिकायत को लेकर बड़ी संख्या में अभिभावक शिक्षा मंत्री Manish Sisodia से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, जहां उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने अभिभावकों को हिरासत में ले लिया.
बता दें कि निजी स्कूलों में EWS/DG Category के तहत Directorate of Education के द्वारा चयनित छात्रों को एडमिशन के लिए स्कूल से लेकर शिक्षा विभाग चक्कर काटने पड़ रहे हैं. वहीं गुरुवार को अभिभावक दाखिले के दौरान आ रही परेशानी की शिकायत को लेकर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से मिलने पहुंचे थे, जहां पर अभिभावकों को निराशा हाथ लगी और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें-शिक्षा निदेशालय: निजी स्कूलों में EWS/ DG नर्सरी एडमिशन पर हुआ सख्त, दिया यह निर्देश
बता दें कि निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एडमिशन के लिए 15 जून को ड्रा आयोजित किया गया था. ड्रा में चयनित छात्रों को 30 जून तक स्कूल में रिपोर्ट करना था. लेकिन इस वर्ष निजी स्कूलों में जनरल कोटे में हुए कम एडमिशन की वजह से EWS /डीजी कैटेगरी में चयनित छात्रों को एडमिशन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.