नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के 1700 से अधिक निजी स्कूलों ने सत्र 2023-24 के लिए नर्सरी दाखिला की पहली लिस्ट अपने स्कूल की वेबसाइट पर जारी कर दी है. अपने बच्चे का दाखिला कराने के लिए आवेदन करने वाले अभिभावक स्कूल की वेबसाइट पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं. शिक्षा विभाग के प्राइवेट ब्रांच के डिप्टी डायरेक्टर योगेश पाल ने बताया कि नर्सरी दाखिला की पहली लिस्ट शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जारी नहीं की गई है. अभिभावक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर न जाकर सीधे उन स्कूलों से संपर्क कर लिस्ट देख सकते हैं.
दिसंबर 2022 में शिक्षा विभाग ने नर्सरी दाखिला कार्यक्रम का नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसमें 23 दिसंबर तक आवेदन प्रक्रिया चली. करीब सवा लाख सीटों पर निजी स्कूलों के द्वारा शुक्रवार को पहली लिस्ट जारी की गई है.
तारा अपार्टमेंट स्थित डॉन बोस्को स्कूल ने अपनी वेबसाइट पर नर्सरी दाखिला की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में 200 से अधिक बच्चों का नाम जारी किया गया है. साथ ही स्कूल प्रबंधन द्वारा चयनित बच्चों के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर इस संबंध में जानकारी दी गई है. दाखिला पक्का करने के लिए अभिभावक को सभी जरूरी दस्तावेज के साथ 23 जनवरी को सुबह 8.30 से 9.30 बजे के बीच बुलाया गया है. कुछ इसी प्रकार अन्य निजी स्कूलों ने लिस्ट जारी की है.