दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Nursery Admission की 27 दिसंबर अंतिम तारीख, 24 जनवरी को पहली लिस्ट

दिल्ली के सभी निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में एंट्री लेवल की दाखिला प्रक्रिया चल रही है. वहीं 27 दिसंबर आवेदन करने की आखिरी तारीख है. साथ ही वेटिंग लिस्ट भी इसी दिन जारी होगी. बता दें कि आवेदन फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लिये जा सकते हैं.

Nursery Admission last date  27 December
Nursery Admission

By

Published : Dec 27, 2019, 2:23 AM IST

नई दिल्ली:अगर अभी तक आपने अपने बच्चे का नर्सरी में दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है, तो यह जानकारी आपके लिए है. बता दें कि नर्सरी, केजी और पहली क्लास में दाखिले के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है.

Nursery Admission की 27 दिसंबर अंतिम तारीख

27 दिसंबर आवेदन की है आखिरी तारीख
दिल्ली के सभी निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में एंट्री लेवल की दाखिला प्रक्रिया चल रही है. वहीं 27 दिसंबर आवेदन करने की आखिरी तारीख है. साथ ही वेटिंग लिस्ट भी इसी दिन जारी होगी. बता दें कि आवेदन फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लिये जा सकते हैं.

बता दें कि नर्सरी दाखिला पॉइंट बेस्ड सिस्टम पर आधारित होता है, जिसमें सभी स्कूल नेबरहुड के लिए भी अंक निर्धारित करते हैं. ऐसे में शिक्षाविद अभिभावकों को सलाह देते हैं कि नामी स्कूलों के चक्कर में दूर दराज़ के स्कूलों का चुनाव करने की जगह आस पड़ोस के अच्छे स्कूलों को चुने जिससे नेबरहुड के अंकों का लाभ मिल सके.

दाखिले के लिए तय उम्र सीमा
बता दें कि नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2020 तक 3 से 4 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं केजी क्लास के लिए 4 से 5 साल और पहली क्लास के लिए बच्चे की उम्र 5 से 6 साल तक होनी चाहिए. इस बार उम्र सीमा में न्यूनतम और अधिकतम 1 महीने की छूट दी गई है यानी निर्धारित उम्र सीमा से यदि बच्चे की उम्र 1 महीना कम होती है या 1 महीना ज्यादा होती है तो भी वह दाखिले के लिए मान्य किया जाएगा.

याद रखने वाली तारीख
नर्सरी, केजी और पहली क्लास में अपने बच्चों को दाखिला दिलवाने वाले अभिभावकों को कुछ तारीखों को ध्यान में रखना आवश्यक है. ध्यान रखें कि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है. वहीं पहली लिस्ट 24 जनवरी को जारी की जाएगी. यदि पहली लिस्ट को लेकर अभिभावकों में कोई प्रश्न है तो वह सवाल या शिकायत 27 जनवरी से 3 फरवरी तक कर सकेंगे. वहीं दूसरी लिस्ट 12 फरवरी को जारी की जाएगी, जबकि तीसरी लिस्ट 6 मार्च को आएगी.

यह होंगे दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज
माता या पिता में से किसी के नाम का आधार कार्ड/राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड, बच्चे या उनके अभिभावकों का डोमिसाइल सर्टिफिकेट, किसी एक पैरेंट के नाम का वोटर आईडी कार्ड, किसी एक पैरंट या बच्चे के नाम का फोन का बिल, पानी का बिल या पासपोर्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details