दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Nursery Admission: ईडब्ल्यूएस डीजी के तहत अब 6 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिला की 75 फीसदी सामान्य सीटों पर दाखिला प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और अब शेष 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर दाखिला प्रक्रिया चल रही है. इसमें तीन फीसदी सीटें दिव्यांग श्रेणी के छात्रों के ​लिए आरक्षित हैं. अब निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत 6 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 26, 2023, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत नर्सरी, केजी और पहली क्लास में दाखिले के लिए अगर अब तक आपने आवेदन नहीं किया है तो निराश होने की जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने पैरेंट्स को दाखिला के लिए एक और मौका दिया है. अब निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत 6 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है.

मालूम हो कि नर्सरी दाखिला की 75 फीसदी सामान्य सीटों पर दाखिला प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और अब शेष 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर दाखिला प्रक्रिया चल रही है. इसमें तीन फीसदी सीटें दिव्यांग श्रेणी के छात्रों के ​लिए आरक्षित हैं. इसके तहत आवेदन करने वाले अभिभावकों को अपने पास इन जरूरी दस्तावेज को रखना जरूरी है. बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो, माता-पिता व अभिभावक का पासपोर्ट आकार का फोटो, परिवार की फोटो (माता, पिता और बच्चे) एड्रेस का डॉक्‍यूमेंट, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और बच्चे का आधार कार्ड तैयार रखें.

कहां से करें आवेदन
शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत पहले 25 फरवरी आवेदन करने की आखरी तारीख थी. लेकिन अभी भी कई अभिभावक अनुरोध कर रहे हैं कि वे अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं. इसको देखते हुए दाखिले की तारीख को बढ़ाया गया है. अभिभावक छह मार्च सुबह 10 बजे तक ​​दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभिभावकों को http://www.edudel.nic.in पर विजिट करना होगा.

14 मार्च को पहली लिस्ट
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, 25 फीसदी सीटों के लिए 14 मार्च को पहली लिस्ट जारी की जाएगी. जिसमें चयनित छात्रों को दाखिले के लिए स्कूल अलॉट किये जाएंगे. छात्रों को जो स्कूल अलॉट किए जायेंगे, वहां छात्रों को दाखिला मिलेगा. अगर स्कूल चयनित अभ्यर्थियों को दाखिला देने से मना करते हैं तो स्कूल पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक 25 फीसदी सीटों पर 2 लाख के करीब आवेदन आए हैं.

ये भी पढ़ेंः Kashmiri pandit killed: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details