नई दिल्ली:निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. वहीं शिक्षा निदेशालय ने ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत होने वाले दाखिले की भी तैयारी शुरू कर दी है. निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत होने वाले दाखिला प्रक्रिया को लेकर ईटीवी भारत ने एडिशनल डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन (एडीई) प्राइवेट स्कूल ब्रांच (पीएसबी) योगेश पाल सिंह से बात की. उन्होंने कहा कि निदेशालय ने ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे की सीटों के लिए निजी स्कूलों से जानकारी मांगी है. साथ ही कहा कि ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे में दाखिले की प्रक्रिया संभवत मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी.
मार्च के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है दाखिला प्रक्रिया
वहीं एडीई, पीएसबी, योगेश पाल सिंह ने बताया कि निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत दाखिला प्रक्रिया को लेकर निजी स्कूलों से जानकारी मांगी गई है. उन्होंने बताया कि दाखिला प्रक्रिया को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है कुछ डिस्ट्रिक्ट से डाटा अभी आना बाकी है डाटा मिलते ही उसे साझा किया जाएगा. साथ ही कहा कि संभवत मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह से ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.