नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करती है, और उन पर केस कर उन्हें जेल भेजती है. बीते कुछ वर्षों से सबसे पहली बार अपराध करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे आरोपियों की संख्या बढ़ने से जेलों की क्षमता पर असर पड़ रहा है.
पहली बार अपराध करने वाले कैदियों को तिहाड़ की जेल संख्या चार में रखा जाता है. इस जेल में 740 कैदियों को रखने की क्षमता है जबकि अभी करीब 3751 कैदी यहां रखे गए हैं. यह संख्या जेल की क्षमता से करीब पांच गुना है. तिहाड़ जेल में फिलहाल ऐसे अपराधियों की संख्या जेल की क्षमता से करीब पांच गुना ज्यादा है. दरअसल, कानून के जानकारों का मानना है कि पहली बार अपराध करने वाले कैदियों के सुधरने की संभावना आदतन अपराधियों की तुलना में काफी अधिक होती है. इस कारण पहली बार अपराध करने वाले कैदियों को जेल संख्या चार रखा जाता है ताकि वे आदतन अपराधियों के संपर्क में न आएं.
''अशिक्षा और शिक्षा में गुणवत्ता की कमी के कारण समाज में अपराध करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. बहुत से लोग अशिक्षित रह जाते हैं और जिन लोगों को शिक्षा मिलती भी है उनमें भी गुणवत्ता की कमी के कारण लोग समाज के मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाते हैं. ऐसे में ये लोग अपराध के दलदल में पहुंच जाते हैं. अशिक्षित और लापरवाह अभिभावक भी इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं. युवाओं को कानून की जानकारी न होने के कारण वह सोचते हैं कि जो चीज उनके पास नहीं है उसे वे अन्य लोगों से छीन लें. हालांकि वे इन अपराध के दुष्परिणामों से अनजान रहते हैं. आजकल हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल है जिससे लोग भद्दे और अश्लील रील बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं. इससे लोगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.''