नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी इजाफा हुआ है. सूत्रों की माने तो दिल्ली में कोरोना के कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 417 पर पहुंच गई है. पहले कंटेनमेंट जोन की संख्या 280 थी.
दिल्ली: री-डिजाइनिंग के बाद बढ़ी कंटेनमेंट जोन की संख्या, 417 तक पहुंचा आंकड़ा - दिल्ली कंटेंमेंट जोन री-डिजाइनिंग
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी तो हो ही रही हैं. साथ ही अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही हैं. यह बढ़ती हुई कंटेनमेंट जोन की री-डिजाइनिंग करने के बाद सामने आई है. पहले कंटेनमेंट जोन की संख्या 280 थी और अब 417 तक पहुंच गई है.
री-डिजाइनिंग के बाद बढ़ीं संख्या
आपको बता दें कि दो दिन पहले तक यह संख्या 280 थी, जिसमें महज दो दिनों में ही 137 की बढ़ोतरी हुई है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई डॉ. वीके पॉल कमिटी की सिफारिशों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए नया दिल्ली कोविड रेस्पॉन्स प्लान तैयार किया था. इस प्लान के तहत 26 जून तक कंटेनमेंट जोन्स को री-डिजाइन किया जाना था.
26 जून को थे 280 कंटेनमेंट जोन
इससे जुड़े आदेश में कहा गया था कि 26 जून तक कंटेनमेंट जोन की समीक्षा और उसे रि-डिजाइन करने का काम पूरा कर लिया जाएगा और एक संशोधित कंटेनमेंट जोनिंग प्लान तैयार किया जाएगा. आपको बता दें कि इस री-डिजाइनिंग के दौरान 26 जून तक दिल्ली में 280 कंटेनमेंट जोन थे. लेकिन री-डिजाइनिंग के बाद अगले ही दिन इसमें 25 की बढ़ोतरी हो गई.
एक दिन में 106 नए हॉट स्पॉट
27 जून के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 315 कंटेनमेंट जोन थे, लेकिन सूत्रों की मानें तो अब यह संख्या बढ़कर 417 पर पहुंच चुकी है. यानी एक दिन में ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या में 102 की बढ़ोतरी हो गई.