नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) के द्वारा उत्तर पुस्तिका जारी कर दी गई है. इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक, छात्र 12 अक्टूबर शाम पांच बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, लेकिन इसके लिए छात्रों को 200 रुपए का शुल्क चुकाना पड़ेगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जारी किए गए उत्तर पुस्तिका को लेकर अगर किसी छात्र को किसी भी प्रकार की आपत्ति है तो वह 12 अक्टूबर शाम पांच बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकता है. वहीं जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि छात्र 12 अक्टूबर शाम सात बजे तक आपत्ति शुल्क जमा कर सकते हैं.