नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में 22 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर तमाम छात्र संगठन चुनावी वादे के साथ अपना अपना मैनिफेस्टो जारी कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू) के लिए कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. इस दौरान एनएसयूआई के सभी चार उम्मीदवार मौजूद रहे.
इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कुणाल सहरावत ने एबीवीपी की नीतियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आखिरकार, छात्रसंघ के चुनाव हो रहे हैं. चार साल से जिस तरह से डीयू में एबीवीपी ने गुंडागर्दी का माहौल बनाया है, अब वक्त आ गया कि छात्रों को इससे निजात दिलाई जाए. पंजाब यूनिवर्सिटी में हम अध्यक्ष पद जीत चुके हैं और अब दिल्ली विश्वविद्यालय में भी जीतने वाले हैं.
ये है एनएसयूआई के चुनावी वायदे:एनएसयूआई के घोषणापत्र में सभी छात्रों को हॉस्टल, मुफ्त मेट्रो पास एवं प्रति सेमेस्टर मेंस्ट्रुअल अवकाश देने के मुद्दे को प्राथमिकता दी है. इसके अलावा कहा गया कि छात्रों को एबीवीपी के गुंडाराज से छात्रों को आजादी दिलाने का वादा किया गया है. एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए हितेश गुलिया, उपाध्यक्ष के लिए अभी दहिया, सेक्रेटरी पद के लिए यक्षणा शर्मा एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए शुभम कुमार को उम्मीदवार बनाया गया हैं.