दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NSUI ने निकाली छात्र अमन यात्रा, कहा- हिंसा पूरी तरीके से BJP द्वारा प्रायोजित - deklhi violence news

एनएसयूआई ने गुरुवार को दिल्ली हिंसा को लेकर छात्र अमन संदेश यात्रा निकाली. इस मौके पर हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि अब नफरत की राजनीति नहीं चलेगी.

NSUI peace march for delhi violence and blamed bjp for violence
NSUI ने निकाली छात्र अमन यात्रा

By

Published : Mar 5, 2020, 11:43 PM IST

नई दिल्ली:गुरुवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने छात्र अमन संदेश यात्रा निकाली. बता दें कि एनएसयूआई का यह छात्र अमन संदेश यात्रा इंडिया गेट तक निकाला गया. इस दौरान हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.

NSUI ने निकाली छात्र अमन यात्रा

'अब नफरत की राजनीति नहीं चलेगी'

वहीं छात्र अमन संदेश यात्रा को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि अब नफरत की राजनीति नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं के द्वारा नफरत की राजनीति फैलाई गई है और नॉर्थ ईस्ट में जो हिंसा हुई है वह पूरी तरीके से केंद्र सरकार और उनके नेताओं के द्वारा रचा गया था. साथ ही उन्होंने इस पूरे हिंसा में केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

'देश गांधी जी की विचारधारा पर चलने वाला है'

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि यह देश गांधी जी की विचारधारा पर चलने वाला देश रहा है. उन्होंने कहा कि इस देश को बीजेपी के कारनामों की वजह से गोडसे का देश नहीं बनने देंगे. यह देश हमेशा गांधी जी और उनके विचारों से ही चलेगा.

'हिंसा पूरी तरीके से बीजेपी द्वारा प्रायोजित'

नीरज ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा की और कहा कि हम किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा पूरी तरीके से बीजेपी द्वारा प्रायोजित थी. नीरज ने कहा कि बीजेपी के नेता लगातार भड़काऊ भाषण दे रहे थे वह चाहे मंत्री अनुराग ठाकुर हो या बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा यह सभी लगातार भड़काऊ भाषण देते आ रहे थे यह सब उसी का नतीजा है. वहीं उन्होंने इस पूरे हिंसा में गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा और कहा वह पूरी तरीके से विफल रहे हैं और उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details