नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल और कॉलेज में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. कोरोना की वजह से कई परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. इसको लेकर कांग्रेस छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई ) दिल्ली के अध्यक्ष कुणाल सहरावत ने स्कूल और कॉलेज से ट्यूशन फीस के अलावा अतिरिक्त फीस नहीं लेने की मांग की है.
कुणाल सहरावत ने कहा कि कोरोना के मौजूदा हालात की वजह से शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. शैक्षणिक संस्थानों को फिलहाल छात्रों से केवल ट्यूशन फीस ही लेनी चाहिए. विश्वविद्यालय प्रशासन और स्कूल अभिभावकों को फीस में राहत नहीं देंगे, तो उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा. आने वाले दिनों में, वह विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, भारत सरकार और दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री से फीस के मुद्दे को लेकर मुलाकात करेंगे.