नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर तमाम छात्र संगठनों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है. छात्र संगठन डीयू के विभिन्न कॉलेजों में चुनाव को लेकर कैंपेन भी शुरू कर दिया है. इधर, डीयू ने शुक्रवार को चुनाव को लेकर छात्र संगठन के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है. इन सबके बीच चुनावी माहौल में एनएसयूआई ने एबीवीपी पर एक आरोप लगाया है. एनएसयूआई ने कहा कि एबीवीपी ने छात्रों के फंड से 22 लाख की चाय पी है.
एनएसयूआई ने सेव दिल्ली यूनिवर्सिटी नाम का हैश टैग भी इस्तेमाल किया है. एनएसयूआई ने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. गौर करने वाली बात है एबीवीपी पर 22 लाख रुपए का चाय पीने का आरोप पहली बार नहीं लगाया है. पूर्व के छात्र संघ के चुनाव में भी एनएसयूआई ने एबीवीपी पर 22 लाख रुपए का चाय पीने का आरोप लगाया था.
एनएसयूआई के आरोप में एबीवीपी का जवाब:एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने कहा कि एनएसयूआई का काम है बस झूठ फैलाना. इस डूसू पैनल में तो एनएसयूआई के भी एक पदाधिकारी थे. 22 लाख की चाय वाले बिल पर उनके भी हस्ताक्षर होंगे? वो सिर्फ झूठ फैला रहे हैं. सिंह ने कहा कि यह साल 2015-16 का यह एक झूठ है, जिसे वह इस चुनाव में फैला रहे हैं.