दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NSG के कमांडो ने डिफ्यूस किए बम, संदिग्ध आतंकी से उसकी साजिश को लेकर पूछताछ

एनएसजी के कमांडों ने बुद्धा जयंती पार्क से बम को डिफ्यूस कर दिया है. इस दौरान पार्क में चल रहे ऑपरेशन में स्पेशल सेल, एनएसजी, क्राइम टीम, दमकल विभाग और लोकल पुलिस मौजूद रही.

ISIS terrorist arrested with explosive devise
एनएसजी के कमांडो ने डिफ्यूस किए बम

By

Published : Aug 22, 2020, 12:15 PM IST

नई दिल्ली: स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद धौला कुआं से आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. उसकी साजिश को लेकर स्पेशल सेल की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. उधर एनएसजी के कमांडों ने बुद्धा जयंती पार्क से बम को डिफ्यूस कर दिया है. इस दौरान पार्क में चल रहे आपरेशन में स्पेशल सेल, एनएसजी, क्राइम टीम, दमकल विभाग और लोकल पुलिस मौजूद रही.

मौके पर एनएसजी कमांडो मौजूद
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध आतंकियों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही थी. स्वतंत्रता दिवस पर हमले के खतरे को ध्यान में रखते हुए स्पेशल सेल की टीम लगातार अलर्ट थी.

उन्हें सूचना मिली कि आईएसआईएस का एक संदिग्ध आतंकी धौला कुआं के पास आएगा. यहां से वो करोल बाग की तरफ रिज रोड से जाएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने धौला कुआं के पास जाल बिछाया. पुलिस टीम ने जब उसे आत्म समर्पण के लिए कहा तो वो पार्क के अंदर भाग गया और गोलियां चलाने लगा.


मुठभेड़ के बाद किया गया काबू


जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई और इस दौरान पुलिस टीम उसे काबू करने में कामयाब रही. तलाशी में उसके पास से बम बनाने का सामान बरामद किया गया है. दो आईईडी उसके पास से बरामद हुए हैं.

इसके अलावा पिस्तौल और मैगजीन भी मिली है. इस विस्फोटक सामग्री को डिफ्यूस करने के पूरे आपरेशन में एनएसजी को लगभग दो घंटे का समय लगा. फिलहाल उन्होंने दावा किया है कि विस्फोटक निष्क्रिय हो गया है.


साजिश को लेकर चल रही पूछताछ


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब्दुल यूसुफ से पूरे साजिश को लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस टीम ने जिस जगह से उसे गिरफ्तार किया है. वो आर्मी बेस के बेहद नजदीक है. इसे ध्यान में रखते हुए एक तरफ जहां आर्मी के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है.

वहीं दूसरी तरफ पुलिस टीम ने सभी थानों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है. आतंकी अब्दुल को लेकर फिलहाल स्पेशल सेल अपने दफ्तर आ गई है. जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details