नई दिल्ली: स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद धौला कुआं से आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. उसकी साजिश को लेकर स्पेशल सेल की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. उधर एनएसजी के कमांडों ने बुद्धा जयंती पार्क से बम को डिफ्यूस कर दिया है. इस दौरान पार्क में चल रहे आपरेशन में स्पेशल सेल, एनएसजी, क्राइम टीम, दमकल विभाग और लोकल पुलिस मौजूद रही.
उन्हें सूचना मिली कि आईएसआईएस का एक संदिग्ध आतंकी धौला कुआं के पास आएगा. यहां से वो करोल बाग की तरफ रिज रोड से जाएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने धौला कुआं के पास जाल बिछाया. पुलिस टीम ने जब उसे आत्म समर्पण के लिए कहा तो वो पार्क के अंदर भाग गया और गोलियां चलाने लगा.
मुठभेड़ के बाद किया गया काबू
जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई और इस दौरान पुलिस टीम उसे काबू करने में कामयाब रही. तलाशी में उसके पास से बम बनाने का सामान बरामद किया गया है. दो आईईडी उसके पास से बरामद हुए हैं.