नई दिल्ली: भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की तरफ से 8 से 16 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए दिल्ली के मंडी हाउस स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) के संस्कार रंग टोली (TIE कंपनी) विभाग की तरफ से प्रति वर्ष बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन रंगमंच कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी यह आयोजन 23 मई से 25 जून, 2023 तक दिल्ली के आठ विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है.
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सामाजिक एकजुटता लाना है, जिससे कि उन्हें रंग-मंचीय गतिविधियों द्वारा खेल खेल में अपने आस–पास के वातावरण के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके. ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में 8 से 16 वर्ष की आयु तक के बच्चों को लिया जाता है. इस वर्ष बच्चों से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.
ये भी पढ़ेंः सांसद बृजभूषण बने भाजपा की मजबूरी, जानें क्यों सरकार नहीं ले रही एक्शन