नई दिल्ली: महामारी के चलते सभी स्कूल कॉलेज अभी भी बंद है. ऐसे में छात्र ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं, और क्लासेस ले रहे हैं. इसी कड़ी में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा वर्चुअल माध्यम से एक्टिंग वर्कशॉप आयोजित करने जा रहा है. जो एनएसडी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रसारित होगी, यह एक्टिंग वर्कशॉप 16 दिनों तक चलेगी.
NSD आयोजित कर रहा वर्चुअल एक्टिंग वर्कशॉप, 16 दिनों तक ले सकते क्लास - वेस्टर्न स्टाइल की एक्टिंग का हुनर सीख सकते हैं
कोरोना काल में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ऐसे लोगों को मौके दे रहा है, जो इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल एक्टिंग सीखना चाहते हैं. इसके लिए वर्चुअल माध्यम से एक्टिंग वर्कशॉप आयोजित की जा रही है.
![NSD आयोजित कर रहा वर्चुअल एक्टिंग वर्कशॉप, 16 दिनों तक ले सकते क्लास NSD conducts virtual acting workshop to learn online Indian and Western style acting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9133510-thumbnail-3x2-mak.jpg)
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस ऑनलाइन एक्टिंग वर्कशॉप में इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल एक्टिंग सिखाई जाएगी. क्योंकि मौजूदा हालात में छात्रों को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में छात्र ऑनलाइन वर्कशॉप से जुड़कर इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल की एक्टिंग का हुनर सीख सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के बाद 16 दिनों तक ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं
इसके साथ ही इसके रजिस्ट्रेशन के लिए भी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की तरफ से तारीख 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक रखी गई थी. जिसमें छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कर अपना नाम दर्ज करवाया है, जो 16 दिनों तक ऑनलाइन माध्यम से इन क्लासेस से जुड़कर एक्टिंग सीख सकते हैं.