नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना महामारी को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर जुर्माना के आदेश को दिल्ली सरकार ने वापस ले लिया है. अब सार्वजनिक जगहों पर मास्क न लगाने पर जुर्माना नहीं लगेगा. डीडीएमए की 22 सितंबर को हुई मीटिंग में यह आदेश जारी किया गया था. (Delhi government withdraws order of fine for not wearing mask)
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया कि 22 सितंबर को डीडीएमए की मीटिंग में यह तय किया गया कि सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क लगाए जाने की बाध्यता 30 सितंबर से हटा ली जाएगी, क्योंकि ज्यादातर आबादी को वैक्सीन लग चुकी है. साथ ही संक्रमण की दर भी बेहद नीचे आ गई है. 22 सितंबर को जारी आदेश में 30 सितंबर के बाद से मास्क ना लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना हटा लिया गया था, जो वर्तमान में भी जारी है. ऐसे में भीड़ भाड़ वाली सार्वजनिक जगहों पर मास्क ना लगाने पर किसी भी व्यक्ति पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. हालांकि आदेश में लोगों से अपील की गई है कि वह जब भी सार्वजनिक क्षेत्रों में जाए तो मास्क अवश्य लगाएं.