दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की जामा मस्जिद में अब अकेली नहीं जा पाएंगी लड़कियां

दिल्ली की पहचान में शुमार जामा मस्जिद में अब लड़की या लड़कियां इसे अकेले देखने नहीं (alone in jama masjid) जा पाएंगी. लड़कियों के अकेले जामा मस्जिद घूमने और आने पर पाबंदी रहेगी. जामा मस्जिद प्रशासन की तरफ से इस बारे में मस्जिद की दीवार पर एक नोटिस चस्पा कर दिया गया है. हालांकि, नोटिस के संबंध में जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो सकी है.

दिल्ली की जामा मस्जिद में अब अकेली नहीं जा पाएंगी लड़कियां
दिल्ली की जामा मस्जिद में अब अकेली नहीं जा पाएंगी लड़कियां

By

Published : Nov 23, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 6:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की जामा मस्जिद न केवल दिल्ली की पहचान में अपना हिस्सा रखती है, बल्कि उसकी अपनी भी एक धार्मिक पहचान है. दिल्ली आने वाले पर्यटक जामा मस्जिद और उसके आसपास के इलाकों में घूमने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन अब जामा मस्जिद घूमने जाने वाली लड़कियों के अकेले आने पर पाबंदी (not be able) रहेगी. जामा मस्जिद प्रशासन की तरफ से इस संबंध में एक नोटिस मस्जिद की दीवार पर चस्पा कर दी गई है. इस पर लिखा गया है कि जामा मस्जिद परिसर में लड़कियों या लड़कियों के समूह का अकेले आना मना है.

चर्चा का विषय है नोटिस :जामा मस्जिद प्रबंधन की ओर से चस्पा किया गया ये नोटिस लोगों के बीच में चर्चा का विषय है. हालांकि, मस्जिद में प्रवेश द्वार पहले की तरह खुले हुए हैं, उन पर कोई रोक-टोक या सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किए गए हैं. परिसर में आज भी लोग बेरोकटोक घूमते नजर आए. इस संबंध में जामा मस्जिद प्रबंधन के जनसंपर्क अधिकारी सबीउल्लाह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने अब तक इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया है.

वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में इस फैसले का एडवोकेट जीनत फारुखी ने स्वागत किया है. कहा कि यहां धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं. लोग शॉर्ट वीडियो बनाकर गलत इस्तेमाल करते हैं. मनाही बिल्कुल नहीं है, बस थोड़ी सी सतर्कता रखकर आने को कहा जा रहा है.

जामा मस्जिद में अब लड़की या लड़कियां इसे अकेले देखने नहीं जा सकेंगी.

ये भी पढ़ें : -श्रद्धा ने 2020 में अपने हश्र को लेकर पुलिस से की थी शिकायत, लिखा था-वह मेरे टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा

मुगलकालीन है जामा मस्जिद :दिल्ली स्थित जामा मस्जिद का निर्माण मुगलकालीन बताया जाता है. इस दौरान यहां पर मध्य पूर्व के इलाके के बुखारा इलाके के रहने वाले एक इमाम को यहां लाकर इमामत के लिए रखा गया था. इमाम बुखारी का परिवार उसी परिवार से संबंध रखता है. उन्हें शाही इमाम की पदवी दी गई थी. बता दें कि जामा मस्जिद परिसर की देखरेख भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के निर्देशन में जामा मस्जिद प्रबंधन ही करता है.

जामा मस्जिद में सेल्फी लेती युवतियां.

ये भी पढ़ें : -AAP विधायक मदनलाल और उनके बेटे के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज

Last Updated : Nov 23, 2022, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details