नई दिल्ली:आनंद विहार के सीबीडी ग्राउंड के पास बुधवार देर रात बदमाश के साथ स्पेशल सेल की मुठभेड़ हो गई. बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस मुठभेड़ में बदमाश के दोनों पैर में गोली लगी है. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले को लेकर स्पेशल सेल की टीम छानबीन कर रही है.
मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया कुख्यात बदमाश, दोनों पैरों में लगी गोली
दिल्ली के आनंद विहार में बुधवार देर रात बदमाश और स्पेशल सेल के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाश के दोनों पैरों में चोट आई है. फिलहाल उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि एटीएम में लूटपाट करने वाला एक बदमाश आनंद विहार इलाके में सीबीडी ग्राउंड के पास आएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर विनोद बडोला की टीम ने वहां जाल बिछाया. देर रात बाइक पर सवार होकर बदमाश वहां पहुंचा तो पुलिस टीम ने उसे सरेंडर के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. अपना बचाव करते हुए पुलिस टीम ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश के दोनों पैर में गोली लगी. घायल होने के बाद पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
एटीएम लूट की वारदातों में था वांटेड
पकड़े गए बदमाश की पहचान रुस्तम के रूप में की गई है. दिल्ली एनसीआर में हुई लूट की कई वारदातों में वह शामिल रहा है. पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी. उसके अन्य साथियों के बारे में स्पेशल सेल की टीम जानकारी जुटा रही है.