नई दिल्ली: याचिका 12वीं कक्षा की एक छात्रा कनिका गुप्ता ने दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि जिन छात्रों को विशेष शिक्षा की जरूरत है, उन्हें वोकेशनल और स्किल ट्रेनिंग देने के लिए एक राष्ट्रीय नीति की जरूरत है. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाए जो ड्राफ्ट मसौदा तैयार करे. याचिका में कहा गया है कि जो बच्चे अल्प-विकसित हैं उन्हें खास तौर पर प्रशिक्षण देने की जरूरत है.
स्पेशल छात्रों को रोजगार देने में प्राथमिकता मिले
याचिकाकर्ता की ओर से वकील अंशुमान साहनी ने कहा कि सामाजिक और अधिकारिता मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का दिशा-निर्देश जारी किया जाए, जो स्पेशल छात्रों को स्किल ट्रेनिंग उपलब्ध कराने के लिए ड्राफ्ट तैयार करे. याचिका में कहा गया है कि ड्राफ्ट में ये शामिल किया जाए कि जिन स्पेशल बच्चों को ट्रेनिंग दी जाए उन्हें रोजगार देने में प्राथमिकता दी जाए ताकि वे अपनी जिंदगी में बेहतर कर सकें.