दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के इस स्कूल में चाहिए दाखिला, ऐसे सिम्पल स्टेप्स से करें आवेदन - Good news for the children of Delhi

भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा का सपना सजोने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग ने डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए नोटिस जारी कर दिया है.

दिल्ली सरकार के इस स्कूल में चाहिए दाखिला
दिल्ली सरकार के इस स्कूल में चाहिए दाखिला

By

Published : Dec 24, 2022, 10:57 AM IST

नई दिल्ली: साथ ही गीतकार, गायक, कलाकार का सपना सजोने वाले बच्चे दिल्ली सरकार के डॉ.बी.आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (Schools of Specialised Excellence) में दाखिला लेकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं. दरअसल, दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग ने सत्र 2023-24 के लिए डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में कक्षा 9वीं में दाखिला के लिए नोटिस जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में दाखिले का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.

इसे लेकर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है कि दिल्ली सरकार के Dr. B. R. Ambedkar School of Specialised Excellence में नए सत्र के लिए दाखिले शुरू हैं. इन 36 स्कूलों में बच्चों को आर्म्ड फ़ोर्सेज़, Humanities, संगीत-कला, 21st Century Skills व STEM जैसे स्पेशलाइज़ेशन में विश्वस्तरीय शिक्षा व हाई-टेक सुविधाएं दी जा रही हैं.

ऐसे करें आवेदन
डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 10 जनवरी तक चलेगी. जो छात्र इन स्कूलों में दाखिला चाहते हैं, वो शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सत्र 2023-24 में इस साल कुल 36 डॉ.बी.आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिला होगा. इस बार कुल 4410 सीटें रखी गई हैं.

एप्टीट्यूड टेस्ट और फिजिकल इंटरव्यू के आधार पर दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) से संबद्ध 36 डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिला के लिए दिल्ली के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं. वह दिल्ली के हैं इसका एड्रेस प्रूफ भी होना चाहिए. 50 फीसद सीट सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए रिजर्व है, वहीं बाकी 50 फीसदी अन्य स्कूलों के छात्रों के लिए रखा गया है. आवेदन करने के बाद अगले साल एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जाएगा. एप्टीट्यूड टेस्ट के बाद फिजिकल इंटरव्यू के माध्यम से सभी स्कूलों में कक्षा 9 में प्रवेश दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details