नई दिल्ली:आपने अक्सर लोगों को देखा होगा कि वे अपने शरीर को फिट रखने के लिए विभिन्न प्रकार के डाइट को फॉलो करते हैं. साथ ही सप्ताह में एक दिन उपवास भी करते हैं. लेकिन कभी आपने यह सुना है कि इंसान तो इंसान वन्यजीव भी उपवास पर रखते हैं. जी हां. दिल्ली स्थित चिड़ियाघर में वन्यजीव उपवास करते हैं. सुनकर आपको हैरानी जरूर हुई होगी, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है. हाथी, बाघ, तेंदुआ, शेर, बंदर सहित यहां बड़े से लेकर छोटी प्रजाति के वन्यजीव सप्ताह में एक दिन खाना नहीं खाते हैं. उन्हें जू की ओर से खाना नहीं दिया जाता है. हालांकि, अगर कोई वन्य जीव अगर बीमार रहता है तो उसके लिए बाहर से स्पेशल तौर पर खाना मुहैया कराया जाता है और उपवास तोड़ा जाता है.
दिल्ली चिड़ियाघर की निदेशक आकांक्षा महाजन ने बताया कि एक दिन का उपवास करने से शरीर तंदुरुस्त होने के साथ पाचन तंत्र मजबूत होता है. साथ ही शरीर अन्य बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार होता है. उन्होंने बताया कि हर शुक्रवार को जू के वन्यजीव खाना नहीं खाते हैं. दिल्ली जू में 90 प्रजाति के करीब छोटे से लेकर बड़े करीब 1100 वन्यजीव सप्ताह के हर शुक्रवार को उपवास पर रहते हैं. शुक्रवार को दिल्ली जू बंद रहता है. सारे कर्मचारी छुट्टी पर रहते हैं, जिसके चलते जू के वन्य जीव भी उपवास करते हैं. आकांक्षा महाजन ने बताया कि अगर कोई वन्य जीव बीमार रहता है तो उसके लिए उपवास करने की प्रथा को तोड़ते हुए उनके लिए बाहर से खाना मंगाया जाता है साथ ही उसका अन्य दिनों की तरह ही ख्याल रखा जाता है.