नई दिल्ली:मानवाधिकारों को लेकर मानवाधिकार आयोग की तरफ से एक डिबेट का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्तर के पुलिसकर्मियों ने भाग लिया. बता दें कि विभिन्न रेंज में आयोजित इस डिबेट का फाइनल बुधवार को हुआ. इसमें दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर को प्रथम पुरस्कार मिला. वहीं पहला स्थान उत्तरी रेंज को मिला.
जानकारी के अनुसार मानवाधिकार आयोग की देख-रेख में एक डिबेट का आयोजन करवाया गया था. इसका विषय था 'क्या मानवाधिकार के तहत दिल्ली पुलिस के पास उचित शक्तियां हैं. जिससे मानवाधिकारों की रक्षा की जा सके'. इस डिबेट में सिपाही से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक को भाग लेने का मौका दिया गया था. यह डिबेट 2 फेज में की गई. इसमें पहला फेज और फाइनल फेज शामिल था.
रेंज स्तर पर हुई पहली डिबेट
पहले फेज में तीन अलग-अलग रेंज में यह डिबेट आयोजित की गई, जो ज्वाइंट सीपी या एडिशनल सीपी की अध्यक्षता में की गई. 5 अक्टूबर 2018 को दक्षिणी एवं पश्चिमी रेंज में डिबेट की गई. 16 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली रेंज और पूर्वी रेंज में डिबेट की गई. वहीं 2 नवंबर 2018 को उत्तरी और मध्य रेंज में यह डिबेट की गई थी. इनमें 10 लोगों को अंतिम राउंड के लिए चुना गया था.
उत्तरी रेंज को मिली मंडल ट्रॉफी
इसका अंतिम राउंड बुधवार दोपहर तीन बजे बाराखंबा पुलिस स्टेशन स्थित ऑडिटोरियम में किया गया. इसमें सेवानिवृत्त आईपीएस केसी द्विवेदी, अजय कुमार और सीबीआई के एसपी एमसी भारद्वाज को जूरी मेंबर बनाया गया. यहां पर प्रतिभागियों ने सामाजिक न्याय एवं अन्य मुद्दों को लेकर अपने विचार रखें. ज्यूरी ने एसआई अमित कुमार को प्रथम, हवलदार पवन शर्मा को द्वितीय, एवं महिला एएसआई सुनीता शर्मा को तृतीय घोषित किया. वहीं मंडल ट्रॉफी उत्तरी रेंज को दी गई.