नई दिल्ली:कोरोना महामारी के चलते किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद एक बार फिर लोकल पैसेंजर रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो रहा है. उत्तर रेलवे ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए 35 रेलगाड़ियों से इसकी शुरुआत की है. आगामी 22 तारीख से इनकी शुरुआत हो रही है और गाड़ियों की संख्या में आने वाले दिनों में वृद्धि की जा सकती है.
सुरक्षा और सहूलियत के इंतजाम
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक लंबे इंतज़ार के बाद अनारक्षित गाड़ियों की शुरुआत हो रही है. कोरोना संबंधी तमाम शर्तों का पालन कर यात्रियों को इन गाड़ियों में सफर करना होगा. इनकी सुरक्षा और सहूलियत के तमाम इंतजाम किए गए हैं.