नई दिल्ली: कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में भारतीय रेल हर स्तर पर काम करने में जुटी हुई है. वहीं सैनिटाइजर, मास्क आदि के बाद उत्तर रेलवे जोन ने एक फ्यूमिगेशन टनल यानि सैनिटाइजर रूम बनाया है. जहां एक बार में पूरी बॉडी को सैनिटाइज किया जा सकता है. दरअसल उत्तर रेलवे के जगाधरी वर्कशॉप में एक BCN-A माल डिब्बे को सैनिटाइजर रूम में बदलने का सफल प्रयोग किया है.
उत्तर रेलवे ने बनाया सैनिटाइजर रूम, कोरोना से जंग में मिलेगी मदद - कोरोना को लेकर अच्छी खबर
उत्तर रेलवे ने एक फ्यूमिगेशन टनल यानि सैनिटाइजर रूम बनाया है, जहां एक बार में पूरी बॉडी को सैनिटाइज किया जा सकता है. बताया गया कि अगर इसे अप्रूवल मिल जाता है, तो जल्द इसका इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ लड़ाई में किया जा सकता है.
इसे प्रेशर पाईप के आगे सोकेट और नोजल लगा कर बनाया गया है. जब कोई व्यक्ति इस सैनिटाइजर रूम में इनगेट से प्रवेश करेगा, उस पर नोजलों द्वारा सैनिटाइजर की स्प्रे होनी शुरू हो जाएगी और आउटगेट तक जाते-जाते पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाएगा. इस प्रक्रिया से कोरोना अथवा किसी भी अन्य वायरस पूर्णतः नष्ट हो जाऐंगे और वह व्यक्ति सुरक्षित हो जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि सैनिटाइजर वैगन रूम जैसी किसी समरूप व्यवस्था का इस्तेमाल अस्पतालों, कारखानों, दफ्तरों और अन्य भीड़ वाले स्थानों पर बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए किया जा सकता है. अगर इसे आगे अप्रूवल मिलता है, तो जल्द इसका इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ लड़ाई में किया जा सकता है.