दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे ने भीड़ को देखते हुए चार स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए फेरे, वापसी कर रहे यात्रियों को मिलेगी राहत

Railway increased frequency of four special trains: छठ पर्व पर घर गए लोगों की वापसी की संख्या को देखते हुए उत्तर रेलवे ने चार ट्रेनों की फेरे (ट्रिप) बढ़ाए हैं. यह जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2023, 6:58 AM IST

Railway increased frequency of four special trains
Railway increased frequency of four special trains

नई दिल्ली:उत्तर रेलवे ने अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए चार स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं, जिससे यात्रियों को आवागमन में असुविधा न हो. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि छठ पर घर गए लोग वापसी कर रहे हैं. ऐसे में पूर्वांचल से दिल्ली आने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है. इसी को देखते हुए आनंद विहार से आसनसोल और आनंद विहार से मालदा टाउन के बीच त्योहार के मद्देनजर चलाई गई दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के एक-एक के फेरे बढ़ाए गए हैं.

दरअसल त्योहार के मद्देनजर यात्रियों को राहत देने के लिए बड़ी संख्या में रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया गया था, जिससे कि लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. इसमें ट्रेन संख्या 03575, 03576 आनंद विहार - आसनसोल – आनंद विहर स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार और शनिवार को चलाई जाती है. इस ट्रेन के दोनों तरफ से एक – एक फेरे बढ़ाए गए हैं. यह ट्रेन एक दिसंबर को आसनसोल से आनंद विहार के लिए चलाई जाएगी. वहीं दो दिसंबर को ट्रेन आनंद विहार से आसनसोल के लिए जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी, गया, कोडरमा और धनबाद रेलवे स्टेशन पर रुकती है.

यह भी पढ़ें-उत्तर रेलवे ने कोहरे के चलते 40 और ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए रद्द किया, देखें सूची

वहीं ट्रेन नंबर 03435, 03436 स्पेशल ट्रेन अनंद विहार – मालदा टाउन – आनंद के बीच चलाई जाती है. यह सोमवार को मालदा टाउन से आनंद विहार के लिए और मंगलवार को आनंद विहार से मालदा टाउन के लिए चलाई जाती है. इसके चलते चार दिसंबर को यह ट्रेन अतिरिक्त फेरे में मालदा टाउन से आनंद विहार के लिए चलाई जाएगी और पांच दिसंबर को वापस मालदा टाउन जाएगी. स्टेशनों की बात करें को यह न्यू फरक्का, साहिबगंज, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, पटना, आरा, बक्सर, प्रयागराज समेत अन्य स्टेशनों पर रुकती है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर ने परतापुर रेलवे लाइन को सफलतापूर्वक किया पार, स्थापित किए गए स्पेशल स्टील स्पैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details