नई दिल्ली:उत्तर रेलवे ने अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए चार स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं, जिससे यात्रियों को आवागमन में असुविधा न हो. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि छठ पर घर गए लोग वापसी कर रहे हैं. ऐसे में पूर्वांचल से दिल्ली आने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है. इसी को देखते हुए आनंद विहार से आसनसोल और आनंद विहार से मालदा टाउन के बीच त्योहार के मद्देनजर चलाई गई दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के एक-एक के फेरे बढ़ाए गए हैं.
दरअसल त्योहार के मद्देनजर यात्रियों को राहत देने के लिए बड़ी संख्या में रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया गया था, जिससे कि लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. इसमें ट्रेन संख्या 03575, 03576 आनंद विहार - आसनसोल – आनंद विहर स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार और शनिवार को चलाई जाती है. इस ट्रेन के दोनों तरफ से एक – एक फेरे बढ़ाए गए हैं. यह ट्रेन एक दिसंबर को आसनसोल से आनंद विहार के लिए चलाई जाएगी. वहीं दो दिसंबर को ट्रेन आनंद विहार से आसनसोल के लिए जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी, गया, कोडरमा और धनबाद रेलवे स्टेशन पर रुकती है.