दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई जाएंगी मूलभूत सुविधाएं, उत्तर रेलवे महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

राजधानी के बड़ौदा हाउस में उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने प्रगति कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के साथ अन्य निर्देश भी दिए.

Northern Railway General Manager Shobhan Chaudhuri
Northern Railway General Manager Shobhan Chaudhuri

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2023, 11:00 PM IST

नई दिल्ली: उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ मंगलवार को बड़ौदा हाउस में प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक्स की सुरक्षा, गतिशीलता संबंधित कार्य, बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों और मालभाड़ा लदान पर चर्चा की.

बढ़ाई जाएंगी ये सुविधाएं: साथ ही उन्होंने उत्‍तर रेलवे के सभी रेलवे स्‍टेशनों पर न्‍यूनतम मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने का भी निर्देश दिया, जिनमें प्‍लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने, जन उद्घोषणा प्रणाली, फुटओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म शेल्टर, पेयजल, वाॉटरकूलर, बैठने की व्‍यवस्‍था, शौचालय, लाईटें, पार्किंग व सर्कुलेटिंग एरिया, टाइमटेबल डिस्‍प्‍ले बोर्ड, साइनेज, इलैक्‍ट्रॉनिक ट्रेन इंडिकेटर बोर्ड, डस्टबिन आदि बढ़ाने को कहा. बैठक में उन्होंने कहा कि संरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है. उन्‍होंने रेलवे ट्रैक्स और वैल्‍डों के रखरखाव के मानकों को बेहतर बनाने और रेलवे ट्रैक्स निकट पड़े स्‍क्रैप को हटाने के लिए जोन पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही स्क्रैप को जल्द से हटाने के निर्देश दिए.

कहा मानवीय असफतलाएं कम करें: उन्होंने कहा कि रेल की पटरियों की दरारों और रेल वैल्‍डों की गहन निगरानी हो, जिससे कोई त्रुटि न रहे. साथ ही उन्होंने कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के साथ रेलगाड़ियों के निर्बाध आवागमन के लिए रिले और पैनल रूमों के साथ-साथ रेल ट्रैक्स पर भी विद्युत संरक्षा पर ध्‍यान देने, रेल परिचालन में मानवीय असफलताओं को कम करने को कहा. और तो और विभागाध्‍यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों से समय की पाबंदी रखने का भी निर्देश दिया. इसके बाद मालभाड़ा बिजनेस डेवलपमेंट पर बात करते हुए महाप्रबंधक ने व्‍यापार यूनिटों के बढ़े हुए दायरों का जायजा भी लिया. उन्‍होंने कहा कि ग्राहकों के बीच भरोसे, सहयोग और आत्‍मविश्‍वास का माहौल बनाएं और रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतों को ग्राहकों तक पहुंचाएं.

यह भी पढ़ें-आनंद विहार से कोटद्वार तक डायरेक्ट चलेगी ट्रेन, देखें टाइम और स्टॉपेज डिटेल्स

यह भी पढ़ें-Lady Hardinge Hospital: नई बिल्डिंग में शिफ्ट हुआ लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल, अभी इमरजेंसी विभाग में 30 बेड उपलब्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details