नई दिल्ली: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे के विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ मंगलवार को बड़ौदा हाउस में प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक्स की सुरक्षा, गतिशीलता संबंधित कार्य, बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों और मालभाड़ा लदान पर चर्चा की.
बढ़ाई जाएंगी ये सुविधाएं: साथ ही उन्होंने उत्तर रेलवे के सभी रेलवे स्टेशनों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने का भी निर्देश दिया, जिनमें प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने, जन उद्घोषणा प्रणाली, फुटओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म शेल्टर, पेयजल, वाॉटरकूलर, बैठने की व्यवस्था, शौचालय, लाईटें, पार्किंग व सर्कुलेटिंग एरिया, टाइमटेबल डिस्प्ले बोर्ड, साइनेज, इलैक्ट्रॉनिक ट्रेन इंडिकेटर बोर्ड, डस्टबिन आदि बढ़ाने को कहा. बैठक में उन्होंने कहा कि संरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है. उन्होंने रेलवे ट्रैक्स और वैल्डों के रखरखाव के मानकों को बेहतर बनाने और रेलवे ट्रैक्स निकट पड़े स्क्रैप को हटाने के लिए जोन पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही स्क्रैप को जल्द से हटाने के निर्देश दिए.