नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है. अभी के समय कोविड प्रोटोकॉल लागू होने के कारण बिना आरक्षण के किसी भी यात्री को ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति नहीं है. जिस को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है ताकि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
बिहार के लिए चलाई जाएंगी 5 ट्रैन
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने यह कदम उठाया है. बिहार के भागलपुर, रक्सौल, सहरसा, दरभंगा और राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.