दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेल यात्रियों को सहूलियत: उत्तर रेलवे आज से चला रहा 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन - उत्तर रेलवे समर स्पेशल ट्रेन

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रेल यात्रियों को सहूलियत देने के लिए उत्तर रेलवे आज से 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है.

रेल यात्रियों को सहूलियत
रेल यात्रियों को सहूलियत

By

Published : Apr 20, 2021, 8:39 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है. अभी के समय कोविड प्रोटोकॉल लागू होने के कारण बिना आरक्षण के किसी भी यात्री को ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति नहीं है. जिस को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है ताकि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.

रेल यात्रियों को सहूलियत

बिहार के लिए चलाई जाएंगी 5 ट्रैन

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने यह कदम उठाया है. बिहार के भागलपुर, रक्सौल, सहरसा, दरभंगा और राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

सभी ट्रेनों के लिए आरक्षण शुरू हो गया है. यात्री अपना आरक्षण कराकर इन ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. जरूरत पड़ने पर यात्री रेलवे की हेल्पलाइन 139 पर कॉल कर अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

इन रूट पर चलेगी ट्रेन

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल को सहरसा और राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. 21 अप्रैल को भागलपुर और रक्सौल के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी. 22 अप्रैल को एक मात्र समर स्पेशल ट्रेन दरभंगा के लिए चलाई जाएगी. इन सभी ट्रेनों में यात्री आरक्षण कराकर यात्रा कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details