नई दिल्ली:राजधानी समेत देश के अन्य राज्यों में कोरोना की रफ्तार धीमी (Low Corona Rate) होते ही अनलॉक (unlock) की दिशा में कदम बढ़ा दिए गए हैं. दिल्ली में दूसरे राज्यों से आकर काम करने वाले लोगों की संख्या एक बार फिर बढ़ रही है. इन्हीं लोगों के लिए रेलवे, उन गाड़ियों को दोबारा चला रही है, जिन्हें पहले ऑक्युपेंसी कम होने के चलते रद्द कर दिया गया था.
बीते दो दिन में 80 गाड़ियों का एलान
Delhi Unlock: दिल्ली के लिए दोबारा शुरू हो रहीं ट्रेनें, देखिए Time Table - अनलॉक
दिल्ली (delhi) में दूसरे राज्यों से आकर काम करने वाले लोगों (workers) की संख्या एक बार फिर बढ़ रही है. बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर रेलवे (North Railway) ने बीते दो दिनों में 80 ट्रेनों के चलाने का एलान किया है.
![Delhi Unlock: दिल्ली के लिए दोबारा शुरू हो रहीं ट्रेनें, देखिए Time Table दोबारा शुरू हो रही ट्रेनें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12083433-thumbnail-3x2-train.jpg)
दोबारा शुरू हो रही ट्रेनें
बढ़ती डिमांड को देखते हुए उत्तर रेलवे (North Railway) ने बीते दो दिन में 80 गाड़ियों का एलान किया है. इनमें चेन्नई, देहरादून, अंबाला, श्रीगंगानगर, बरेली, गोरखपुर और काठगोदाम जैसी जगहों से आने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-Delhi unlock: आने वाली ट्रेनों में बढ़ी संख्या, यात्रियों की लापरवाही जस की तस