नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिनमें से एक बड़ी समस्या आवारा पशुओं की भी है. अब किसी समस्या के ऊपर लगाम लगाने के लिए नॉर्थ एमसीडी ने एक बेहद कड़ा और सख्त कदम उठाया है. दरअसल नॉर्थ एमसीडी अब आवारा पशुओं और अवैध डेयरियों के मालिकों पर रोजाना 5,000 रुपये के चालान करेगी.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन योगेश वर्मा ने बताया कि एनजीटी के द्वारा 2014 में दिए गए निर्देशों के आधार पर निगम ने अपने अधिकारियों को आवारा पशुओं और अवैध रूप से चल रही डेयरियों के खिलाफ रोजाना 5,000 रुपये का चालान करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.